LIVE इंडिया पर गलथेथरी करते अरिंदम चौधरी: "7 जून को LIVE इंडिया पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस हुई. अण्णा हजारे और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के अलावा उस कार्यक्रम में आईआईपीएम के अरिंदम चौधरी भी शिरकत कर रहे थे. अरिंदम चौधरी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट (आईआईपीएम) के मालिक हैं. यह वही मैनेजमेंट संस्थान है जिसपर छात्रों को ठगने और गलत विज्ञापन देकर भरमाने के आरोप लगते रहे हैं. करियर्स 360 नाम की एक वेबसाईट ने कुछ वक़्त पहले विस्तार से अरिंदम चौधरी के द्वारा किये जा रहे फर्जीवाड़े की पोल खोली थी.
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment