LIVE इंडिया पर 'क्वेश्चन सेट': "LIVE इंडिया पर सवालों का चिठ्ठा
LIVE इंडिया पर सवालों का चिठ्ठा
LIVE इंडिया पर सवालों का चिठ्ठा
LIVE इंडिया पर 7 जून को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक कार्यकम हुआ. कार्यक्रम में अण्णा हजारे के साथ - साथ कई और लोग मौजूद थे. सुधीर चौधरी कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे. आमतौर पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों से यह अलग कार्यक्रम था. दर्शक दीर्घा में भी काफी संख्या में युवा मौजूद थे.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चल रही बहस में बीच - बीच में दर्शक दीर्घा में बैठे युवाओं को भी सवाल - जवाब करने का मौका दिया जा रहा था. ऐसा लग रहा था कि LIVE इंडिया नाम का यह चैनल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ईमानदारी से एक बहस करवा रहा है. सबको सामान रूप से सवाल - जवाब पूछने का मौका दिया जा रहा है.
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment