एक हार से खारिज नहीं कर सकते आप इस टीम इंडिया को
नई दिल्ली: अपने पसंदीदा मैदान कोलकाता के ईडन गार्डंस पर 18 फरवरी को भारत की दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत के बाद भावुक हरभजन सिंह- जिनका इस जीत में बेहद अहम योगदान था- का आक्रोश आखिरकार सामने आ ही गया। बकौल भज्जी, ‘‘आज वे (आलोचक और मीडिया) अप्रिय स्थिति में खड़े हैं। जैसा व्यवहार मेरे साथ किया गया, वो काफी शर्मनाक है। देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करने के बावजूद मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया, वास्तव में यह बहुद निराशाजनक है।
Media Khabar – Hindi Journalists News – News in Hindi by Media Khabar
No comments:
Post a Comment