हरी आंखें ले लो॥भूरे बाल ले लो...ब्लॉण्ड बाल चाहिये वो भी मिलेगा। बच्चे की शक्ल जेम्स बॉंड की तरह हाई चीक बोन्स और नीली आंखों वाली चाहिये, हमसे संपर्क कीजिये। लॉस एंजीलीस की एक फर्टिलिटी क्लीनीक ने ये विज्ञापन डाल कर नये नये मां-बाप बनने की होड़ में लगे यंग कपल्स को उत्साहित कर दिया है। फक्र तो उस बात पर किया जाता है कि देखो बच्चे की शक्ल मम्मी पर गयी है या डैडी पर। शायद अपने नानाजी पर गया है। देखो तो इसकी ललाट। बिल्कुल अपने दरोगा दादाजी की तरह। पुरी ख़बर मीडिया ख़बर.कॉम पर । लिंक:
http://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=30&tid=776
No comments:
Post a Comment