भारत में मीडिया इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है। मीडिया की इस तेज रफ़्तार के साथ-साथ आज महिलाएं भी पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। और देखा जाए तो कई जगहों पर उनसे आगे भी चल रही है। टेलीविजन न्यूज इंडस्ट्री भी इससे अछूता नही है। यहाँ पर भी महिलाओं का बोलबाला है। यदि आप अपने टेलीविजन सेट पर किसी भी समय न्यूज चैनलों को एक-एक कर देखेंगे तो पाएंगे कि आधे से अधिक चैनलों पर कोई-न-कोई महिला एंकरिंग करती नजर आएगी। अगर आप उसमें दिखाई जाने वाली स्टोरी भी देखें तो पाएंगे कि पचास फीसदी स्टोरी ... आगे की ख़बर मीडिया ख़बर पर। लिंक :
http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=34&tid=779
No comments:
Post a Comment