Search This Blog

Friday, September 9, 2011

प्रगतिशील लेखक संघ ने संस्कृति मंत्री सुभाष पांण्डेय को बर्खास्त करने की मांग की

प्रगतिशील लेखक संघ ने संस्कृति मंत्री सुभाष पांण्डेय को बर्खास्त करने की मांग की: लखनउ 09 सितम्बर/ प्रगतिशील लेखक संघ, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) और मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं शिक्षण न्यास ने आज यहां प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती से मांग की है कि वे भू माफिया और सांस्कृतिक भ्रष्टाचार के आरोपी संस्कृति मंत्री सुभाष पांण्डेय को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ जांच करायें। सस्कृति मंत्री सुभाष पांण्डेय के विरुद्ध लगाए आरोपों की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से भी की जा चुकी है और माननीय उच्च न्यायालय में भी एक जनयाचिका लंबित है। यह मांग आज यहां प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय महासचिव डा0 संजय श्रीवास्तव एवं शकील सिद्दीकी , भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के महासचिव राकेश, मुंशी प्रेमचंद स्मारक शोध एवं शिक्षण न्यास के सचिव प्रेमचंद जी के पौत्र अतुल राय और न्यास के सदस्य एवं प्रख्यात शिक्षक डा0 रमेश दीक्षित, प्रगतिशील लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य और जाने माने आलोचक श्री वीरेन्द्र यादव, प्रेमचंद परिवार के सदस्य श्री विजय राय ने संयुक्त रुप से की। इन्होंने आरोप लगाया कि संस्कृति मंत्री के कारनामे से पूरा प्रदेश त्रस्त है।

- Sent using Google Toolbar

No comments:

Post a Comment