Search This Blog

Friday, September 9, 2011

113 दिन के बाद फिर वहीं ब्लास्ट होने का मतलब

113 दिन के बाद फिर वहीं ब्लास्ट होने का मतलब: महज 113 दिन पहले ही आतंकियों ने दिल्ली हाईकोर्ट के इसी परिसर में ब्लास्ट किया था। और अब फिर वहीं ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट अब हमारे लिए आतंकियों की ओर से दी जाने वाली चेतावनी है। 25 मई को आंतकियों ने दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट किया था। लेकिन उस मिशन में ये लोग चूक गए थे। पर इस बार इनका वार खाली नहीं गया। सवाल उठता है कि आखिर आतंकी महज 82 दिनों के बाद फिर उसी जगह पर ब्लास्ट करने में कैसे सफल हो गए जहां सरकार और हमारी तमाम खुफिया एजेंसियों ने अपना पहरा डाल रखा था। इस इलाके को इन खुफिया एजेंसियों की ओर से अतिसंवेदनशील इलाका घोषित कर रखा था। बावजूद आंतकी ब्लास्ट करने में सफल हो गए।

- Sent using Google Toolbar

No comments:

Post a Comment