Search This Blog

Monday, July 4, 2011

आइए हेम चंद्र पांडे को याद करें

आइए हेम चंद्र पांडे को याद करें: "“आइए हेम चंद्र पांडे को याद करें. हेम एक्टिविस्ट पत्रकारों की उस परंपरा में आते हैं जो जॉन रीड, एडगर स्नो, जैक बेल्डेन, हरीश मुखर्जी, ब्रह्मा बंधोपाध्याय से लेकर सरोज दत्त तक फ़ैली है. इस परंपरा में वे अज्ञात किंतु सचेत पत्रकार भी शामिल हैं जो हमारे देश के अलग-अलग हिस्सों में न्याय के पक्ष में साहस के साथ खड़े हैं. “

भारत में नक्सलवादी इतिहास पर इन द वेक ऑफ़ नक्सलबाड़ी जैसी बहुचर्चित किताब के लेखक और मानवाधिकार आंदोलनों के योद्धा सुमंतो बनर्जी ने जब पत्रकार हेम चंद्र पांडे के पहले शहादत दिवस पर ये महत्वपूर्ण बातें कही तो लोगों को हेम होने के मतलब को नए सिरे से समझने में मदद मिली.

- Sent using Google Toolbar"

No comments:

Post a Comment