Search This Blog

Thursday, June 9, 2011

जूता न उठाओ, जूता जो उठ गया तो.....

जूता न उठाओ, जूता जो उठ गया तो.....: "रोज-रोज जूता । जिधर देखिये उधर ही 'जूतेबाजी' । जूता नहीं हो गया, म्यूजियम में रखा मुगल सल्तनत-काल के किसी बादशाह का बिना धार (मुथरा) का जंग लगा खंजर हो गया । जो काटेगा तो, लेकिन खून नहीं निकलने देगा । बगदादिया चैनल के इराकी पत्रकार मुंतज़र अल ज़ैदी ने जार्ज डब्ल्यू बुश के मुंह पर जूता क्या फेंका ? दुनिया भर में 'जूता-मार' फैशन आ गया । न ज्यादा खर्च । न शस्त्र-लाइसेंस की जरुरत । न कहीं लाने-ले जाने में कोई झंझट । एक अदद थैले तक की भी जरुरत नहीं । पांव में पहना और चल दिये । उसका मुंह तलाशने, जिसके मुंह पर जूता फेंकना है ।

- Sent using Google Toolbar"

No comments:

Post a Comment