Search This Blog

Monday, May 9, 2011

विकीलीक्स की पत्रकारिता के अर्थ

विकीलीक्स की पत्रकारिता के अर्थ: "विकीलीक्स की पत्रकारिता जनसरोकार की न होकर खोजी पत्रकारिता का आधुनिक चेहरा है बिलकुल वैसा ही जैसा कि कुछ साल पहले तहलका का था। विकीलीक्स और तहलका के होने का अर्थ अलग - अलग है। तहलका खोजी पत्रकारिता का भारतीय संस्करण है और उसका रिश्ता खोजी होने के साथ - साथ जन के सरोकार का भी था। उसके निशाने पर तंत्र और राजनेता, अफसर थे तो इसका अर्थ समाज को दिशा से देने से था किन्तु विकीलीक्स के होने का अर्थ कुछ और ही है। पहला तो यह कि विकीलीक्स हमारी भारतीय पत्रकारिता से बिलकुल अलग है। अचानक उदय हुए इस इंटरनेटिया पत्रकारिता ने कई देशों की नींद उड़ा देने के बाद भारतीय तंत्र को भी भेदने की कोशिश की है। कहना न होगा कि वह कई मायनों में कामयाब भी रहा है। विकीलीक्स की पत्रकारिता पर संदेह नहीं किया जा सकता है और न ही किया जाना चाहिए।

- Sent using Google Toolbar"

No comments:

Post a Comment