Search This Blog

Thursday, February 10, 2011

बिहार में 'आठवीं' तक के सभी विद्यालय ऑनलाइन

बिहार में 'आठवीं' तक के सभी विद्यालय ऑनलाइन: "Thursday, 10 February 2011 21:45
Written by Desk
0 Comments
E-mail Print PDF

पटना। बिहार देश का सम्भवत: पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पहली से लेकर आठवीं वर्ग तक के करीब सभी 70,000 विद्यालय ऑनलाइन हो गए हैं। इन विद्यालयों की स्थिति के बारे में जानकारी एक क्लिक के साथ ही लोगों को मिल जाएगी।

'डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट स्कूल रिपोर्ट कार्ड्स डॉट इन' वेबसाइट पर इन विद्यालयों से सम्बंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन जानकारियों में विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, शिक्षा की स्थिति, फोन नम्बर, भवन की स्थिति सहित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं। जिला शिक्षा सूचना व्यवस्था (डीआईएसई) नामक योजना के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग और यूनिसेफ इसके लिए मदद कर रहा है।

- Sent using Google Toolbar"

No comments:

Post a Comment