पिछले हफ्ते शादी में शरीक होने आए एक बुजुर्ग ने परिचय के बाद जब ये सुना कि मैं भी मीडिया से बावस्ता हूं तो अचानक उनका तेवर बदल गया। उन्होंने पूरी जोड़दार आवाज़ में दहाड़ना शुरु किया ”तुम लोग अपने आप को समाज के ठेकेदार समझते हो, मगर कभी अपने गिरेबां में झांककर देखते भी हो, एक कैमरा और माइक हाथ में क्या मिल गया कि अपने आप को पुलिस से भी बड़ा समझने लगे। जिसकी मर्जी उसकी सरे बाज़ार टोपी उछाल दी। जो मन में आया बकवास कर दिया। और ख़बर बना दी। सत्यवादी हरिश्चंद्र के उत्तराधिकारी बनते हो और इन्हीं के मालिक शाम ढलते ही चंदा मांगने आते हैं या फिर डील का ऑफर लेकर आ धमकते हैं। उस वक्त कहां जाती हैं वो हेकड़ी और वो सच दिखाने का दावा। “
Media Khabar – Hindi Journalists News – News in Hindi by Media Khabar
No comments:
Post a Comment