Search This Blog

Sunday, February 21, 2010

ओबामा को ये फिल्म देखनी पड़ेगी

ओबामा को ये फिल्म देखनी पड़ेगी- लेखक : प्रभात शुंगलू, 21-Feb-10
पिछले साल अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने काहिरा के अपने भाषण में इस्लामिक देशों और अमरीका के बीच नया सफा लिखने का वादा किया था। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत हुआ था। अफगानिस्तान से फौज हटाना और ग्वातांनामो बे में कैदियों के टार्चर कैंपों को बंद करने का फैसला भी इस्लामिक उम्मे में ओबामा की दूरदर्शिता को लेकर विश्वास जगाता है। लेकिन इतने साल का तनाव जिसे कुछ समाजशास्त्रियों ने क्लैश ऑफ सिविलाइज़ेशन तक कह डाला इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा ये असंभव है। लेकिन कुछ चीज़े जो असंभव नहीं है वो करण जौहर ने बड़े ही पाक-साफ अंदाज़ में अपनी फिल्म माई नेम इज़ ख़ान ( मैं एपीग्लोटिस से बोलते हुए लिख रहा हूं) में बता दी हैं। अब फिल्म ठाकरे देखें या नहीं अमरीकी राष्ट्रपति को ये फिल्म दिखानी होगी।
Media Khabar – Hindi Journalists News – News in Hindi by Media Khabar

No comments:

Post a Comment