Search This Blog

Saturday, February 20, 2010

कैमरा का नशा - लेखक - अजय नाथ झा

कैमरा का नशा - लेखक - अजय नाथ झा
कैमरा इस युग का सबसे तिलस्मी और ताकतवर यंत्र है जिसकी आंखों में पूरी दुनिया घूमती है। इसकी बदौलत तस्वीर मिली और इसकी बदौलत ही सिनेमा का जन्म हुआ और पूरी दुनिया इसकी मुरीद हो गई। कैमरे के कमाल का नज़ारा हर अख़बार और पत्रिकाओं की सुर्खी का सबब बन जाता है। हर घर में कैमरे से निकली तस्वीरें दीवारों की शोभा बढ़ाती है और लोग कई बार किसी पुरानी तस्वीर को देख कर ना जाने कितनी पुरानी और खट्टी -मीठी यादों के समंदर में गोतज़न होने लग जाते हैं। ज़िंदगी कि तमाम यादों और लम्हों का आइना हैं ये तस्वीरें जिनके बिना ये ज़िंदगी ही कभी कभी अधूरी सी लगने लगती है।
Media Khabar – Hindi Journalists News – News in Hindi by Media Khabar

No comments:

Post a Comment