पाकिस्तान में एक साल के दौरान 15 पत्रकार मारे गए - > रिपोर्ट > मीडिया खबर।कॉम
शनिवार, 2 मई, 2009पाकिस्तान, पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगह बनता जा रहा है। पाकिस्तान में मई 2008 से मई 2009 के बीच 15 पत्रकार मारे गए हैं. पाकिस्तान के मीडिया इतिहास में यह सबसे खूनी साल है. इन 15 पत्रकारों में सिर्फ एक ने वेतन न मिलने के कारण आत्महत्या की. बाकी पत्रकारों की मौत आतंकवादियों या सेना के अभियान या किसी तरह के आंतकवादी गतिविधियों के दौरान हुई .
आगे मीडिया ख़बर.कॉम पर।
लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=42&tid=964
No comments:
Post a Comment