Search This Blog

Sunday, February 15, 2009

इंटरव्यू : ख़बर को ख़बर की तरह ही दिखा सकते हैं (अजित अंजुम, प्रबंध संपादक, बी।ए.जी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड )


ख़बर को ख़बर की तरह ही दिखा सकते हैं. उसको पेश करने का तरीका होता है. बहुत सारी ऐसी चीजें हमने उठायी है जो हमें लगता है कि हमने औरों से अलग की है या करने की कोशिश की है. लेकिन न्यूज़ में यदि पुरी तरह से कहेंगे कि आप अलग करें तो यह संभव नही है. पाकिस्तान का मुद्दा या कसाब को लेकर जो कशमकश चल रही है या मुंबई हमले की बात है, उसमें बहुत कुछ अलग करने की बात कहना थोड़ा मुश्किल है. यह सारी खबरें जिस रूप में आती है उसी रूप में चलती है. इसमें कुछ ज्यादा करने की गुंजाइश नही है.

नया चैनल होने के बावजूद न्यूज़ 24 ने पुराने और दिग्गज चैनलों के बीच एक साल के भीतर अपनी एक अलग पहचान बनाई है जो किसी कामयाबी से कम नही है। हमारा मार्केट शेयर भी बढ़ा है और हम लगभग एनडीटीवी के बराबर पहुँच गए हैं. एनडीटीवी का मार्केट शेयर लगभग 7% है. एनडीटीवी इतना पुराना चैनल है और बड़ा ब्रांड है. इसके बावजूद हम एक साल में लगभग एनडीटीवी के आसपास पहुँच गए हैं तो यह क्या किसी उपलब्धि से कम है. पुरा इंटरव्यू मीडिया ख़बर.कॉम पर। http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=17&tid=686

No comments:

Post a Comment