रामदेव बाबा बन गए -'बाबा बम': "एक ओर अकेले बाबा (रामदेव).... दूसरी ओर पूरी सल्तनत (सरकार) । फिर भी बाबा है, कि सरकार के लिए “बम” साबित हो रहे हैं। कल तक बाबा के दवाखानों, दवा-कारखानों में जानवरों की हड्डियों के इस्तेमाल का शोर मचाया जा रहा था। देश में कई जगह बाबा और उनकी दवाईयों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन हुए। मुद्दा संसद में गूंजा। सरकार को समर्थन देने वाले कुछ दल और उनके कारिंदे डटे हुए थे। बाबा की गिरफ्तारी की मांग पर। बाबा के दवाखाने बंद कराने पर उतारु थे। समय बाबा के साथ था।
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment