पत्रकार बने कॉँग्रेस के सिक्युरिटी गार्ड: "सोमवार, 6 जून को कॉँग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कॉँग्रेस के पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी को 'सुनील कुमार शर्मा' नाम के शख्स ने जूता दिखाया. इससे प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा मच गया. सुनील कुमार चाहता तो बड़े आराम से जनार्दन द्विवेदी को दो - चार जूते जड़ सकता था. लेकिन उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था. उसका इरादा जूता दिखाकर प्रतिरोध करना था. उसने ऐसा ही किया. लेकिन उसके बाद जो हुआ, उसने पत्रकार और पत्रकारिता को शर्मसार कर दिया. इस जूता काण्ड की अख़बारों में छपी रिपोर्ट के इस अंश पर गौर फरमाएं :
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment