गोपीनाथ की गड़बड़ और बीजेपी बदहाल: "गोपीनाथ मुंडे के बारे में लोग अपना ज्ञान दुरुस्त कर लें। ज्ञान यह है कि वे कहीं नहीं जाएंगे। ना कांग्रेस में, ना राष्ट्रवादी कांग्रेस में और ना ही शिवसेना में। वे लोग, जो चीख चीख कर कह रहे हैं कि मुंडे बीजेपी छोड़ देंगे, वे सिर्फ मुंडे की हवा बना रहे हैं। जो लोग थोड़ी बहुत राजनीतिक समझ रखते हैं, वे यह अच्छी तरह से जानते हैं कि बीजेपी के अलावा उनके लिए कहीं कोई ठिकाना नहीं है। ज्यादा साफ साफ सुनना है तो सच यह है कि प्रमोद महाजन ने किसी भी दूसरी पार्टी में ऐसा कोई खेत नहीं खरीदा, और ना ही उसमें कोई फसल बोई कि उसे काटने मुंडे वहां पहुंच जाएं। राजनीति में रिश्तों की महिमा के मायाजाल का भी अपना एक अलग संसार है। इसलिए सिर्फ इतना समझ लीजिए कि मुंडे अगर प्रमोद महाजन के बहनोई नहीं होते, तो बीजेपी में वे आज क्या, कहां और किस हालत में होते, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन यह बताने की जरूरत है कि अपने को मजबूत साबित करने की कोशिशों में गोपीनाथ जो गड़बड़ कर रहे हैं, उससे बीजेपी कमजोर हो रही है, यह हकीकत है।
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment