पत्रकारिता में शब्दों के चयन में सावधानी बरतें :प्रो सुन्दर लाल: "जौनपुर. पत्रकारिता में महिमामण्डन से बचने की जरूरत है। किसी व्यक्ति विशेष के विषय में उसकी विशेषता को उसके कार्य क्षेत्र में ही पत्रकार दर्शित करें। अमिताभ बच्चन को मीडिया ने सिने महानायक की जगह सदी के महानायक के रूप में स्थापित कर दिया जो कि औचित्यपूर्ण नहीं हैं.इस सदी में अन्य क्षेत्र में भी बहुत से महानायक हुए हैं उनको नजर अंदाज़ किया किया गया हैं .लेखन में शब्दों का बहुत महत्व हैं उसके चयन में सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं.
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment