उस सनी देओल को आप नहीं जानते: "सनी देओल मिले थे। वैसे ही हैं, जैसे आपको फिल्मों में दिखते हैं। मजबूत, दमदार और एकदम गबरू जवान। बिल्कुल वैसे हैं, जैसे बरसों पहले अपन उनसे पहली बार मिले थे। पचपन साल की उमर में भी एकदम जवान पट्ठे की तरह दिखना और उससे भी ज्यादा फूर्तिला होना, वाकई बहुत कमाल की बात है। लेकिन उससे भी बड़े कमाल की बात यह है कि 30 बरस पहले अपनी पहली सुपर हिट फिल्म ‘बेताब’ में संजय गांधी की सहेली रुखसाना सल्तान की बेटी अमृतासिंह के साथ पहलगाम की पहाडियों में प्रेमालाप करते हुए वे जितने भोले और जितने मासूम लग रहे थे। वही
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment