एंकर अनुराग मुस्कान की कलम से अण्णा LIVE: "आजतक हो, एनडीटीवी इंडिया या फिर स्टार न्यूज़ सब पर एक खबर – अण्णा हजारे का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान। पिछले तीन – चार दिनों से न्यूज़ चैनलों पर सिर्फ - और - सिर्फ यही खबर लगातार चल रही है। भारतीय दर्शकों के लिए यह कुछ – कुछ चौकाने वाली बात रही. सरोकार के किसी मुद्दे पर ऐसी शानदार कवरेज। बिना ब्रेक , दिन और रात। स्टार न्यूज़ ने भी खास तरह से इस खबर को कवर किया। चैनल पर सुबह से रात तक लगातार ख़बरें चलती रही। चैनल के एंकर से लेकर संवाददाता सब इस अभियान में जुटे रहे। स्टार न्यूज़ के प्रमुख एंकर अनुराग मुस्कान भी लगातार जंतर – मंतर से इस
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment