पुलिसवाला ऑफ द इयर अवार्ड्स-2011: "ऐसा देश में पहले कभी नहीं हुआ । ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक सार्वजनिक मंच पर ,मुख्यमंत्री के हाथों पुलिसवालों का सम्मान किया जाए वो भी उनके उत्कृष्ट कार्यों, उनकी बहादुरी,तफ्तीश,फाइट अगेंस्ट क्राइम जैसी कैटिगरी मे। लेकिन ये सब मुमकिन हुआ www.policewala.in की पहल और उत्तराखंड सरकार के सहयोग से । मौका था साकारात्मक पुलिसिंग पर आधारित देश की पहली और इकलौती न्यूज वेबसाइट www.policewala.in द्वारा आयोजित 'पुलिसवाला ऑफ द इयर अवार्ड ' का....11 अप्रेल को देहरादून के एशियन स्कूल में www.policewala.in द्वारा एशियन स्कूल के सहयोग से सिपाही से लेकर आईपीएस तक को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment