इग्नों के एफएम रेडियो “ज्ञानवाणी” में तालिबान: "BREAKING NEWS : आप शिकायत करेंगे, सिस्टम का विरोध करेंगे, सवाल पूछेंगे तो आपको मिटा दिया जाएगा. इग्नों के एफएम रेडियो “ज्ञानवाणी” में ऐसे ही कुछ तालिबानी अंदाज में काम हो रहा है. इसी तालिबानी रवैये की शिकार एफएम रेडियो “ज्ञानवाणी” से जुडी रेडियो प्रजेन्टर / एनाउंसर ‘नईम अख्तर’ हुई हैं. उनकी खता है कि उन्होंने ज्ञानवाणी में हो रही अनियमितताओं की तरफ ऊँगली उठायी. इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी. नियम – कानूनों को ताक पर रखकर उन्हें एक तरह से ज्ञानवाणी से तड़ीपार कर दिया गया हैं. अब वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रही हैं लेकिन सुनवाई के नाम पर कुछ नहीं हो रहा.
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment