वेब निरक्षरों का वेब मीडिया पर भाषण?: "“हिंदी के जो महारथी-मठाधीश कंप्यूटर पर दो शब्द लिख नहीं सकते, वेब पर छपी चीजें चेलों से प्रिंट कराकर पढ़ते हैं, ऐसे कुछ वेब निरक्षर लोग न्यू मीडिया और वेब माध्यम पर इन दिनों भाषण दे रहे हैं।
ऐसे वेब निरक्षर हिंदी विभागों के पसंदीदा वक्ता हैं। उन लोगों को माफ कर दें... ऐसे मठाधीशों में नामवर सिंह का नाम सबसे ऊपर है। वेद प्रताप वैदिक जैसे वेब निरक्षर लोग न्यू मीडिया पर भाषण देने के लिए बुलाए जाते है। नामवर सरीखे हिंदी के मठाधीशों-महंतों से पूछें कि क्या उन्हें मालूम है कि हिंदी भाषा के जीवन में फोंट नाम की कोई चीज है, जिसकी वजह से इंटरनेट पर हिंदी का विकास काफी समय तक अवरुद्ध रहा। ये वेब निरक्षर हिंदी के भविष्य और न्यू मीडिया पर भाषण देंगे और लोग भेड़ की तरह चुपचाप सुनेंगे? क्यों भला।
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment