न्यू मीडिया पर मठाधीसी का खतरा : फेसबुक पर न्यू मीडिया विमर्श -1: "मीडिया मामलों के जानकार विनीत कुमार ने कल फेसबुक पर न्यू मीडिया में बढती मठाधिसी और उसके खतरे की तरफ इंगित करते हुए कुछेक स्टेटस लिखे थे जिससे एक नए विमर्श की शुरुआत हुई. सवाल न्यू मीडिया के सेमिनारों को लेकर. पिछले कुछ वक्त से न्यू मीडिया के सेमिनार में ऐसे लोगों को बुलाया जा रहा है जिनका न्यू मीडिया से कोई ताल्लुक नहीं. न ही उनकी न्यू मीडिया को लेकर कोई समझ है और न ही न्यू मीडिया पर उनकी पैनी नज़र है. कई ऐसे लोग हैं जिनका जीमेल एकाउंट तक नहीं है लेकिन फिर भी वे न्यू मीडिया पर राय देने के लिए सेमिनारों में जाते हैं. कुछ लोग फेसबुक पर एकाउंट खोलकर न्यू मीडिया के सबसे बड़े पैरोकार बन गए हैं.
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment