
कैसे करें कम्युनिटी रेडियो की शुरुआत ?- आशीष सिंह, शुक्रवार, 20 मार्च, 2009
भारत सरकार ने पहले पहल तो केवल IIT और IIM जैसे उच्च संस्थानों को कम्युनिटी रेडियो शुरू करने की अनुमति दी थी। लेकिन जब उसे यह समझाया गया कि सामुदायिक रेडियो का उद्देश्य इन संस्थानों की सब सुविधा भोगने वाली और भविष्य में तगड़ी रकम कमाने वाली जनसंख्या का मनोरंजन करना नही बल्कि जानकारी और अभिव्यक्ति के अभाव में मूलभूत सुविधाओं से दूर जन-सामान्य की आवाज़ को प्रसारित करना है; तब सरकारी महकमा कुछ हिला डुला और कम्युनिटी रेडियो के लिए पॉलिसी में बदलाव किया गए। अब गैर सरकारी नॉन-प्रोफिट संस्थाओं को भी कम्युनिटी रेडियो शुरू करने की अनुमति मिल गई है। पुरा लेख मीडिया ख़बर.कॉम पर। लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=27&tid=806
No comments:
Post a Comment