जिनके पास कंटेंट नहीं होता, वे चीखते – चिल्लाते हैं – मुकेश कुमार: वे साहित्यिक मिजाज़ के इंसान हैं. पेशे से पत्रकार हैं . 20 वर्षों से कुछ अधिक समय से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं. सुबह सवेरे जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम की बदौलत लोकप्रिय हुए. लेकिन पत्रकार के साथ - साथ अब वे मैनेजमेंट की दुनिया में भी दखल रखते हैं और उसमें काफी हद तक सफल भी हैं. चैनल लॉन्च कराने में उन्हें महारत हासिल है. अबतक देश के पहले एचडी चैनल न्यूज़ एक्सप्रेस और मौर्य टीवी समेत पांच चैनलों को सफलतापूर्वक लॉन्च करवा चुके हैं. बात हिंदी समाचार चैनल 'न्यूज़ एक्सप्रेस' के एडिटर-इन-चीफ़ और सीईओ 'मुकेश कुमार' की हो रही है.
मुकेश कुमार के नेतृत्व में हिंदी न्यूज़ चैनल 'न्यूज़ एक्सप्रेस' सफलतापूर्वक पिछले साल लॉन्च हुआ और महज पांच महीने में ही चैनल का नाम चोटी के दस चैनलों में शुमार हो गया. टीआरपी चार्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा चैनल ने अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाबी हासिल की. आखिर ये सब क्यूँ कर हुआ और चैनल को लेकर आगे की क्या रणनीति है, इन सब मुद्दों पर मीडिया खबर.कॉम के संपादक 'पुष्कर पुष्प' ने न्यूज़ एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ 'मुकेश कुमार' से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के मुख्य अंश.
- Sent using Google Toolbar
No comments:
Post a Comment