Search This Blog

Sunday, January 15, 2012

हरिशंकर परसाई पर हुए हमले की कथा

हरिशंकर परसाई पर हुए हमले की कथा: सन् 1973 में प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई पर जबलपुर में उनके घर पर हमला हुआ था. हमला दो लड़कों ने किया था. खबर छपी कि उन लोगों ने परसाई के लेखों में व्यक्त विचारों के विरुद्ध यह कदम उठाया. परसाई प्रगतिशील विचारधारा के लेखक थे. स्वाभाविक है कि वे संघ की विचारधारा के खिलाफ़ थे.

बाद में इस हमले की उन लोगों ने भी निंदा की, जो परसाई की विचारधारा से सहमत न थे, क्योंकि इसे अभिव्यक्ति‍ की स्वतंत्रता पर हमला माना गया था. हालांकि हमले के बाद जबलपुर के संघ के सबसे बड़े नेता ने परसाई के घर जाकर उनसे मुलाकात की और कहा कि उन पर हमले में संघ का कोई हाथ नहीं है. पर परसाई इस सफ़ाई से कत्तई संतुष्ट नहीं थे.21 जून 1973 को हुए हमले का पूरा विवरण परसाई के ही शब्दों में पढ़िए.

- Sent using Google Toolbar

No comments:

Post a Comment