Search This Blog

Tuesday, December 27, 2011

ऑल्टरनेटिव मीडिया का ज़माना

ऑल्टरनेटिव मीडिया का ज़माना: मोनिका लेवेंस्की और बिल क्लिंटन के अफेयर से जुड़ी खबर एक लीडिंग अमेरिकी मैगजीन के हाथ लगी, लेकिन उसने इसे छापने से इंकार कर दिया। उसके बाद किसी भी मेनस्ट्रीम मीडिया ने उसे नहीं छापा तो इस खबर को एक वेबसाइट ने जगह दी। ऑनलाइन मीडिया पर ब्रेक होने वाली यह सबसे बड़ी खबर बन गयी। विश्व भर में यह घटना और इसके फॉलोअप फ्रंट पेज खबर बनने लगे। इसी तरह माइकल जैक्सन की मौत की खबर को एक वेबसाइट ने ब्रेक किया तो लाखों लोगों ने इसे गॉसिप का दर्जा दिया। चंद घंटों बाद खबर की पुष्टि हुई। खबर फैलने से इस वेबसाइट को इतने क्लिक मिले कि साइट ही क्रैश हो गई। इस साल ऑनलाइन और सोशल मीडिया के ग्लोबल प्रभाव को जानने से पहले इन दो खबरों की बात करने के अपने अर्थ हैं।

- Sent using Google Toolbar

No comments:

Post a Comment