Search This Blog

Tuesday, May 24, 2011

आतंकवाद पर दुनिया से आखिर कैसा समर्थन चाहता है पाकिस्तान?

आतंकवाद पर दुनिया से आखिर कैसा समर्थन चाहता है पाकिस्तान?: "पाकिस्तान इन दिनों आतंकवाद को लेकर भीषण संकट के दौर से गुज़र रहा है। पाकिस्तान में आतंकवाद न केवल गत् तीन दशकों से संरक्षित,फल-फूल व पनप रहा है बल्कि पाकिस्तान में अपनी जड़ें गहरी कर चुके इस आतंकवाद को लेकर स्वयं पाक शासक भी अब अपनी बेचारगी का इज़हार करते हुए दुनिया से बार-बार यह कहते फिर रहे हैं कि ‘दुनिया में पाकिस्तान तो स्वयं आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार है।’ ज़ाहिर है पाकिस्तान को बारूद के इस ढेर तक ले जाने में किसी अन्य देश की उतनी भूमिका नहीं रही है जितनी कि स्वयं पाकिस्तान हुकूमत वहां के हुक्मरानों की या उनकी गलत नीतियों की रही है। और इन शासकों की गलत नीतियों ने ही आज के हाकिमों को इस बात के लिए मजबूर किया है कि वे अपने देश में फैले आतंकवाद से निपटने के लिए स्वयं को असमर्थ समझें तथा दुनिया से मदद की दरकार करें।

- Sent using Google Toolbar"

No comments:

Post a Comment