विश्व भोजपुरी सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न: "भोजपुरी के सम्मान की मांग तेज
विश्व भोजपुरी सम्मेलन का 10 वां राष्ट्रीय अधिवेशन
विश्व भोजपुरी सम्मेलन का 10 वां राष्ट्रीय अधिवेशन
दिनांक 23-24 अप्रैल को देवभूमि ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट के मुक्ताकाश मंच पर आयोजित विश्व भोजपुरी सम्मेलन का दसवां राष्ट्रीय अधिवेशन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया.
उदघाटन-
सम्मेलन का उदघाटन 23 अप्रैल को वरिष्ठ भा0ज0पा नेता श्री कलराज मिश्र द्वारा किया गया । इस अवसर पर देश -विदेश से आए तमाम भोजपुरिया लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी भारी संख्या में उपस्थित थे । श्री कलराज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि भोजपुरी केवल भाषा ही नहीं वरन एक संस्कृति है, यह रहन-सहन की एक पद्धति है । भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के संबंध में उन्होने कहा कि इसके लिए प्रयास जारी हैं और आने वाले संसद सत्र में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया जाएगा।
- Sent using Google Toolbar"
No comments:
Post a Comment