Search This Blog

Monday, March 28, 2011

जिंदगी और मौत की ज़द्दोजहद के बीच 9 महीने का पीयूष, मदद के लिए आगे आयें

जिंदगी और मौत की ज़द्दोजहद के बीच 9 महीने का पीयूष, मदद के लिए आगे आयें: "9 महीने का पीयूष अपने माँ – बाप का लाडला है. उसकी एक हंसी पर उसके माँ – बाप न्योछावर है. पीयूष के पिता रामानंद मिश्र उसके लिए सपने संजोते हैं. उसके डॉक्टर – इंजीनियर – आईएस बनने के सपने देखते हैं.

पीयूष खुशमिजाज़ बच्चा है. लेकिन पीयूष की हंसी अब छीन चुकी है. पीयूष जिंदगी और मौत के बीच चेन्नई के एक अस्पताल में संघर्ष कर रहा है. उसका चेन्नई के अपोलो स्पेसिलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसे थेलेसेमिया (Thalassemia) है. उसका स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.

- Sent using Google Toolbar"

No comments:

Post a Comment