फिल्मी दुनिया में भोजपुरी का प्रवेश
फिल्मी दुनिया में भोजपुरी के प्रवेश की कहानी बड़ी रोचक है. मुम्बई के फिल्म संसार में भोजपुरी का विजय प्रवेश भोजपुरी गीतों के माध्यम से हुआ और इसका श्रेय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मलेन के भूतपूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मोती बी ए जी को जाता है. सन 1948 में एक फिल्म बनी नदिया के पार , जिसके निर्देशक थे किशोर साहू. ये फिल्म मछुआरों और मल्लाहों की जिन्दगी पर आधारित थी , जिसके संवाद अवधी में थे और इसके 8 गीत भोजपुरी में थे . जिसमें से अधिकांश गीत दिलीप कुमार और कामिनी कौसल पर फिल्माए गए थे. इन गीतों को मोती बी ए जी ने लिखे थे. आलम ये था कि इन गीतों को जो भी सुने वो इसकी तारिफ किए बिना ना रह सके. इन गीतो को सुनकर लोगों के मुंह से अनायास ही हाउ स्वीट , हाउ स्वीट निकलता था, फिर क्या था लोगों को भोजपुरी गीतो का चस्का लग गया और इसके साथ ही हिन्दी फिल्मों में भोजपुरी गीत रखे जाने का रिवाज चल गया . जरा कल्पना कर के देखिए बंगाली, पंजाबी, गुजराती और मराठी माहौल में भोजपुरी का ये शानदार प्रवेश कितना सुखदायी रहा होगा. भोजपुरिया स्वाद लोगों को अच्छा लगा तो, हिन्दी सिनेमा में इसका इस्तेमाल चखना के रूप में होने लगा . लेकिन लोगो को हिन्दी फिल्मों में भोजपुरी के गीत या भोजपुरिया टोन या इसका मिजाज तो अच्छा लगा, मगर पूरा का पूरा फिल्म भोजपुरी में बनाने के लिए कोई भी तैयार न था. READ MORE
No comments:
Post a Comment