Search This Blog

Wednesday, April 1, 2009

झारखंड में नरेगा से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु देश की पहली लोक अदालत की स्थापना

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना वर्तमान में कांग्रेस की चुनाव में नैया पार करवाने का सबसे बड़ा आधार प्रतीत हो रहा है। इस योजना द्वारा सफलता पूर्वक तीन साल पूरे करने के अवसर पर हाल ही में अख़बारों और टेलीविजन चैनेलों पर विज्ञापन आ रहे थे। प्रभावशील आंकड़ों से सभी अखबारों का एक पूरा पन्ना पटा पड़ा था। आंकड़ों का मायाजाल मतदाताओं को कितना प्रभावित करेगा, यह तो फिलहाल समय के गर्भ में अंर्र्तिर्निहत है ?
ध्यातव्य है कि कांग्रेस पार्टी की नज़र में , भले ही राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना बहुत ही सफल है, लेकिन हकीकत में इस योजना का हाल भी अन्य योजनाओं की तरह हो रहा है। विवाद इसका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। इस योजना का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन अभी भी कोसों दूर है। पुरा लेख मीडिया ख़बर पर।

No comments:

Post a Comment