Search This Blog

Friday, April 3, 2009

कुपोषण ने फिर से मध्यप्रदेश में कसा अपना शिकंजा

कुपोषण की सुनामी का सामना करने के बाद अभी मध्यप्रदेश के हालत ठीक से सामान्य भी नहीं हुए थे कि पुनः भोपाल के मलिन बस्ती और जातखेड़ी में कुपोषण के कुछ मामले प्रकाश में आये हैं। सरकार के ठीक नाक के नीचे भोपाल में प्रकाश में आए इन ताजे कुपोषण के मामलों ने इतना जरुर सिद्व कर दिया है कि मध्यप्रदेश को ; कुपोषण के चक्र से आसानी मुक्ति मिलना संभव नहीं है, क्योंकि एक अरसे से यहाँ कुपोषण और भुखमरी से बच्चे मर रहे हैं।
गैर सरकारी संगठन “बचपन” के हालिया किए गए सर्वेक्षण के आंकडों पर यदि यकीन किया जाए तो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पर भी कुपोषण का साया मंडरा रहा है। ”बचपन“ के अनुसार मलिन बस्ती और जातखेड़ी में हर 50 बच्चों में से 33 बच्चे गंभीर रुप से कुपोषण के शिकार हैं। यह सर्वेक्षण इन दोनों बस्तियों के उन 50 बच्चों पर किया गया था, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम थी। यदि इस आंकड़े को प्रतिशत में परिर्विर्तत किया जाए तो इसका प्रतिशत 50 से भी ज्यादा है। पूरा लेख मीडिया ख़बर.कॉम पर। लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=115&tid=838

No comments:

Post a Comment