Search This Blog

Saturday, March 28, 2009

मध्यप्रदेश में गहराता जल संकट

कभी महात्मा गांधी ने कहा था कि प्रकृति हमारी जरुरतों को तो पूरा कर सकती है, लेकिन हमारे लालच को नहीं। जिस तरह बिना सोचे -समझे हम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रहे हैं , वह सिर्फ हमारी लोलूप मानसिकता का परिणाम है, न कि हमारी जरुरतों का। इंसान की इस क्षुद्र मानसिकता के बारे में किसी ने खूब लिखा है-
पेड़-पौधेकट गयेजंगलों के निशांमिट गयेनदियों का पानीसड़ गयाजीवन का चेहराबिगड़ गयाधुआं और शोरइस कदर बढ़ गयाप्राण सबका घुट गयाप्रकृति का जर्रा-जर्रारोता रहा, बिलखता रहायूं ही पल-पलमरता रहाइस तरहसब कुछ होता रहालेकिनदेश बचा रहाआजादी कायम रहीआदमी मरा नहीं। ....
पूरालेख मीडिया ख़बर .कॉम पर। लिंक : http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=115&tid=822

No comments:

Post a Comment