
आतंकवादी घटनाओं के दौरान लाईव प्रसारण कितना सही - कितना गलत?-
(मीडिया मंत्र और मीडिया खबर.कॉम का संयुक्त सर्वे)
मुंबई में हुई आतंकवादी घटनाओं ने देश को स्तब्ध कर दिया। इस घटना के बाद देश की सुरक्षा व्यवस्था और उससे जुड़ी एजेंसियों पर भी सवालिया निशान खड़े किए गए। इन सबके बीच मीडिया और उसमें भी खासकर इलेक्ट्रानिक मीडिया की भूमिका को लेकर एक नए सिरे से आलोचना - प्रत्यालोचना का दौर शुरू हो गया। इस घटना को लेकर आलोचक जहाँ आलोचना करने से नहीं चुक रहे हैं। वहीं टेलीविजन प्रशासक इसे टेलीविजन न्यूज़ के इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना मान रहे है और अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। पुरी रिपोर्ट मीडिया खबर पर पढ़ें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। http://mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=107&tid=575
No comments:
Post a Comment