Search This Blog

Tuesday, May 31, 2011

मीडिया पर केंद्रित रचना क्रम का अगला अंक, रचनाएं आमंत्रित

मीडिया पर केंद्रित रचना क्रम का अगला अंक, रचनाएं आमंत्रित: "हिंदी की साहित्यिक पत्रिका रचना क्रम के यूं तो अभी दो ही अंक प्रकाशित हुए हैं। लेकिन इन्हीं दो अंकों के जरिए साहित्यिक पाठकों के बीच रचनाक्रम ने जो उपस्थिति बनाई है, साहित्य की विदाई के कथित दौर में संतोष का विषय है। पाठकों का रचनाक्रम को जो सहयोग मिल रहा है, वह रचनाक्रम के प्रकाशक और संपादक अशोक मिश्र की रचनाधर्मिता और संपादकीय दृष्टि को बेहतर बनाने एवं पत्रिका साहित्यिक तौर पर पाठकोपयोगी बनाने में मदद देगा।

- Sent using Google Toolbar"

आजतक के नकवी जी आप खाएं तो ठीक और हम खाएं तो....बूम

आजतक के नकवी जी आप खाएं तो ठीक और हम खाएं तो....बूम: "आजतक के नकवी जी आप खाएं तो ठीक और हम खाएं तो....बूम

- Sent using Google Toolbar"

पत्रकारिता अब क्यों नहीं रही एक आदर्श कॅरियर का विकल्प...?

पत्रकारिता अब क्यों नहीं रही एक आदर्श कॅरियर का विकल्प...?: "अगर आप स्कूल या कॉलेज के बच्चों से उनके कॅरियर गोल को लेकर सवाल करें तो आप ये जानकर हैरान व दुखी रह जायेंगे कि कोई भी बच्चा पत्रकार नहीं बनना चाहता. कोई बच्चा ये नहीं कहेगा कि वो एक पत्रकार बनने का सपना देख रहा है. कोई छात्र ये कहने का साहस नहीं जुटा पाएगा कि वो मीडिया लाइन में आना चाहता है. अगर कोई कुछ बनना चाहता है तो पत्रकार व नेता को छोड़कर. वह इंजीनियर बनना चाहता है, वह डॉक्टर बनना चाहता है, वह बैंक में बाबू बनना चाहता है, वह आईएएस बनना चाहता है, वह शिक्षक बनना चाहता है, पर एक पत्रकार? कभी नहीं! आखिर क्या वजहें हैं इसकी?

- Sent using Google Toolbar"

दीपक चौरसिया को अंग्रेजी आती हो या न हो, टेलीविजन पत्रकारिता बखूबी आती है

दीपक चौरसिया को अंग्रेजी आती हो या न हो, टेलीविजन पत्रकारिता बखूबी आती है: "कॉँग्रेस के नेता और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, स्टार न्यूज़ पर आते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को नकली ट्रॉफी दी गयी या नहीं, इसका ठोस जवाब तो नहीं देते. हाँ अनाप - शनाप बातें जरूर कहते हैं. इसी बातचीत के दौरान वे कई नसीहतों के साथ कुछ इल्जाम भी स्टार न्यूज़ पर लगा चलते बनते हैं.

- Sent using Google Toolbar"

Monday, May 30, 2011

हिंदी पत्रकार या न्यूज़ रूम में राजनीति करने वाले पत्रकार

हिंदी पत्रकार या न्यूज़ रूम में राजनीति करने वाले पत्रकार: "आज यानी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस है। कम से कम आज के दिन ये बहस ज़रूर होनी चाहिए थी कि आज हिंदी पत्रकारिता किस मोड़ पर है। ज़रूरी नहीं कि इस विषय पर चर्चा के लिए सुनामधन्य पत्रकार अपने न्यूज़ चैनलों पर आदर्श पैकेजिंग ड्यूरेशन के तहत 90 सेकेंड की स्टोरी ही दिखाते या अधपके बालों वालों धुरंधरों को बुलाकर बौद्धिक जुगाली करते या फिर हिंदी पत्रकारिता की आड़ में अंग्रेज़ी पत्रकारिता को कम और पत्रकारों को ज़्यादो कोसते। टीवी वालों को क्या दोष दें।

बौद्धिक संपदा पर जन्मजात स्वयंसिद्ध अधिकार रखनेवाले प्रिंट के पत्रकारों ने भी डीसी, टीसी तो छोड़िए, सिंगल कॉलम भी इस दिवस की नहीं समझा। कहीं कोई चर्चा नहीं कि क्या सोचकर पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी और आज हम कर क्या रहे हैं। ग्लोबलाइज़ेशन के इस दौर में गणेश शंकर विद्यार्थी, तकवी शकंर पिल्ले, राजेंद्र माथुर, सच्चिदानंद हीरानंद वात्सायन अज्ञेय की ज़माने की पत्रकारिता की कल्पना करना मूर्खता होगी।

- Sent using Google Toolbar"

स्टार न्यूज़ के दीपक चौरसिया को अंग्रेजी नहीं आती!

स्टार न्यूज़ के दीपक चौरसिया को अंग्रेजी नहीं आती!: "दीपक चौरसिया को अंग्रेजी नहीं. स्टार न्यूज़ के संवाददाता मयूर पारीख को अंग्रेजी नहीं आती. स्टार न्यूज़ के प्रोड्यूसर और एडिटर साहब को अंग्रेजी नहीं आती.

- Sent using Google Toolbar"

स्टार न्यूज़ के खिलाफ सायमा माइनोरिटी कमीशन में

स्टार न्यूज़ के खिलाफ सायमा माइनोरिटी कमीशन में: "स्टार न्यूज़ के खिलाफ सायमा माइनोरिटी कमीशन में

- Sent using Google Toolbar"

स्टार न्यूज़ के खिलाफ न्यूज़ चैनलों के गढ़ फिल्म सिटी में नुक्कड़ नाटक

स्टार न्यूज़ के खिलाफ न्यूज़ चैनलों के गढ़ फिल्म सिटी में नुक्कड़ नाटक: "रविवार 22 मई को स्टार न्यूज़ के दफ्तर से सामने एक नुक्कड़ नाटक हुआ था. नुक्कड़ नाटक Fight Against Corruption In Media: Justice 4 Sayema Sahar की मुहिम के तहत किया गया था. इस मुहिम का मकसद दोषियों को सजा दिलाना और सायमा सहर को इंसाफ दिलाना है. गौरतलब है कि सायमा सेहर ने स्टार न्यूज़ के मार्केटिंग हेड अविनाश पाण्डेय और गौतम शर्मा (अब इंडिया टीवी में ) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

- Sent using Google Toolbar"

स्टार न्यूज़ से डर लगता है, दीपक चौरसिया रहम करें!

स्टार न्यूज़ से डर लगता है, दीपक चौरसिया रहम करें!: "स्टार न्यूज़ से डर लगता है, दीपक चौरसिया रहम करें!

- Sent using Google Toolbar"

बीएचयू में सर्च कमिटी का ‘वीसी खोजो’ अभियान

बीएचयू में सर्च कमिटी का ‘वीसी खोजो’ अभियान: "बीएचयू में सर्च कमिटी का ‘वीसी खोजो’ अभियान

- Sent using Google Toolbar"

Sunday, May 29, 2011

सीएनबीसी-आवाज़ छोड़ सौरभ सिंहा स्टार इंडिया पहुंचे

सीएनबीसी-आवाज़ छोड़ सौरभ सिंहा स्टार इंडिया पहुंचे: "सीएनबीसी-आवाज़ छोड़ सौरभ सिंहा स्टार इंडिया पहुंचे

- Sent using Google Toolbar"

इमरान खां की फिल्म डेल्ही बेली के गानों पर निफटडा को ऐतराज

इमरान खां की फिल्म डेल्ही बेली के गानों पर निफटडा को ऐतराज: "इमरान खां की फिल्म डेल्ही बेली के गानों पर निफटडा को ऐतराज

- Sent using Google Toolbar"

संतोष भारतीय दो टूक कहें या चार टूक, फर्क क्या पड़ता है?

संतोष भारतीय दो टूक कहें या चार टूक, फर्क क्या पड़ता है?: "संतोष भारतीय दो टूक कहें या चार टूक, फर्क क्या पड़ता है?

- Sent using Google Toolbar"

संतोष भारतीय दो टूक कहें या चार टूक, फर्क क्या पड़ता है?

संतोष भारतीय दो टूक कहें या चार टूक, फर्क क्या पड़ता है?: "संतोष भारतीय दो टूक कहें या चार टूक, फर्क क्या पड़ता है?

- Sent using Google Toolbar"

कितना खाते हैं विनोद दुआ? क्या फ्री में खाने के लिए ही एनडीटीवी ज्वाइन किया?

कितना खाते हैं विनोद दुआ? क्या फ्री में खाने के लिए ही एनडीटीवी ज्वाइन किया?: "कितना खाते हैं विनोद दुआ? क्या फ्री में खाने के लिए ही एनडीटीवी ज्वाइन किया?

- Sent using Google Toolbar"

टीआरपी के लिए पगला गया है 'आजतक'

टीआरपी के लिए पगला गया है 'आजतक': "टीआरपी के लिए पगला गया है 'आजतक'

- Sent using Google Toolbar"

Saturday, May 28, 2011

एनडीटीवी इंडिया के एंकर मेहराज दुबे की जुबान लड़खड़ायी

एनडीटीवी इंडिया के एंकर मेहराज दुबे की जुबान लड़खड़ायी: "एनडीटीवी इंडिया के एंकर मेहराज दुबे की जुबान लड़खड़ायी

- Sent using Google Toolbar"

आजतक के 'गजराज' के सामने प्रकट हुए 'नागराज'

आजतक के 'गजराज' के सामने प्रकट हुए 'नागराज': "मीडिया पंचतंत्र 5: बड़ी पुरानी कहानी है. वर्षों पुरानी. कोई 15 साल पहले 'आजतक' नाम के एक 'गजराज' का जन्म हुआ. 'गजराज आजतक' ने आते ही धमाका मचा दिया. टीआरपी के जंगल में पूरी तरह से छा गए. टीआरपी के मद में मदमस्त 'गजराज आजतक' में अहंकार का भाव उत्पन्न हो गया. फिर क्या था वे लगे उत्पात मचाने. अहंकार और सफलता के नशे में चूर गजराज जंगल में उन्मुक्त होकर विचरण करते थे. उनके चलने से धरती डोलती थी. टीआरपी का जंगल कांपता था और उस जंगल में वास करने वाले दूसरे प्राणी सहम जाते थे. फिर चुनौती देने का सवाल ही क्या ?

- Sent using Google Toolbar"

आजतक का बज गया बाजा

आजतक का बज गया बाजा: "टीआरपी के नागराज के दिन पूरे

टीआरपी का भूतपूर्व नाग

टीआरपी का भूतपूर्व नागराज
आजतक नंबर एक चैनल हुआ करता था. यह बात पुरानी हुई. अब वह कायदे से नम्बर दो चैनल भी नहीं रहा. इंडिया टीवी से पीटने के बाद अब स्टार न्यूज़ से भी वह लगातार पीट रहा है. टैम द्वारा जारी 21 हफ्ते की टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से लुढ़कर वह तीसरे स्थान पर पहुँच गया है. आजतक के चैनल शेयर में एक प्रतिशत की कमी आयी. इंडिया टीवी नंबर एक पर जमा हुआ है. चौथे और पांचवें स्तःन पर ज़ी न्यूज़ और लाइव इंडिया है.

- Sent using Google Toolbar"

मीडिया पंचतंत्र: 'लिलबंदर' को नहीं जानते 'लोमड़ी येचुरी', नहीं देंगे बाईट

मीडिया पंचतंत्र: 'लिलबंदर' को नहीं जानते 'लोमड़ी येचुरी', नहीं देंगे बाईट: "मीडिया पंचतंत्र: 'लिलबंदर' को नहीं जानते 'लोमड़ी येचुरी', नहीं देंगे बाईट

- Sent using Google Toolbar"

'मीडिया खबर' पर 'मीडिया पंचतंत्र', नयी हिरण को एंकरिंग मिले, मचा बवाल

'मीडिया खबर' पर 'मीडिया पंचतंत्र', नयी हिरण को एंकरिंग मिले, मचा बवाल: "'मीडिया खबर' पर 'मीडिया पंचतंत्र', नयी हिरण को एंकरिंग मिले, मचा बवाल

- Sent using Google Toolbar"

अम्बिकानंद सहाय ने पत्रकारों की इज्जत बचा ली

अम्बिकानंद सहाय ने पत्रकारों की इज्जत बचा ली: "प्रभु चावला, वीर संघवी, बरखा दत्त और ऐसे ही कुछ और दलाल दोषित हो चुके दोहरे चेहरों की वजह से मीडिया की छवि भले मलीन हुई हो। लेकिन इस घनघोर और घटाटोप परिदृश्य में अंबिकानंद सहाय नाम का एक आदमी ऐसा भी निकला, जो मलीन होते मीडिया की भीड़ में हम सबके बीच रहते हुए भी बहुत अलग और बाकियों से आज कई गुना ज्यादा ऊंचा खड़ा दिखाई दे रहा है।

प्रभु चावला मीडिया में अपने आपको बहुत तुर्रमखां के रूप में पेश करते नहीं थकते थे। लेकिन रसूखदार, रंगीन और रसीले अमरसिंह के उनके सामने गें-गैं, फैं-फैं करते, लाचार, बेबस और दीन-हीन स्वरूप में करीब - करीब पूंछ हिलाते हुए नजर आते हैं। अमरसिंह धमकाते हैं,

- Sent using Google Toolbar"

कॉमेडी शो देखना हो तो न्यूज़24 देखिए

कॉमेडी शो देखना हो तो न्यूज़24 देखिए: "एंकर बैठा है. झा जी ज्ञान देने में लगे हैं. सवाल - पर - सवाल पूछे जा रहे हैं. बोलते - बोलते हकलाते हैं. सवाल पूछते - पूछते अटक जाते है. यह सारा तमाशा न्यूज़24 पर होता है. इस तमाशे को देखकर आप हँसते - हँसते लोटपोट हो जायेंगे. यहाँ खबर और उसका विश्लेषण तो नहीं मिलेगा. हाँ दिमाग को यदि बंद कर दें तो कॉमेडी शो का आनंद जरूर उठा सकते हैं.

- Sent using Google Toolbar"

Friday, May 27, 2011

स्टार न्यूज़ की 'अदिति अरोड़ा' एंकर हैं या 'आइसक्रीम वाली'

स्टार न्यूज़ की 'अदिति अरोड़ा' एंकर हैं या 'आइसक्रीम वाली': "स्टार न्यूज़ की 'अदिति अरोड़ा' एंकर हैं या 'आइसक्रीम वाली'

- Sent using Google Toolbar"

आजतक नहीं , पप्पी - झप्पी चैनल कहिए

आजतक नहीं , पप्पी - झप्पी चैनल कहिए: "आजतक नहीं , पप्पी - झप्पी चैनल कहिए

- Sent using Google Toolbar"

वीओआई-सीएनईबी के मारे हैं तो जनता टीवी पहुंचे

वीओआई-सीएनईबी के मारे हैं तो जनता टीवी पहुंचे: "वीओआई-सीएनईबी के मारे हैं तो जनता टीवी पहुंचे

- Sent using Google Toolbar"

झारखंड में चैनल बना अय्याशी का अड्डा,चिरकुटों के हाथ में चौथा स्तंभ

झारखंड में चैनल बना अय्याशी का अड्डा,चिरकुटों के हाथ में चौथा स्तंभ: "झारखंड में पत्रकारिता की साख काफी गिर चुकी है, महज एक दशक में यहां मीडिया ने जिस तेजी से उत्थान किया उसी तेजी से इसका पतन भी हुआ. प्रिंट मीडिया की स्थिति तो थोड़ी ठीक भी है . अनुभवी लोगों की देखरेख में अखबार निकल रहा है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो कुछ चल रहा है वो पत्रकारिता में आने वाले नस्ल के लिए एक बुरा संदेश है. क्योंकि झारखंड का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया फर्जी पत्रकारों के हाथ की कठपुतली बन चुका है. यह वो पत्रकार हैं जो कल तक निजी टीवी चैनलों की आईडी लिए एक अदद बाईट के लिए दर-दर भटकते फिरते थे.

- Sent using Google Toolbar"

हैदराबाद को सर्वश्रेष्ठ दूरदर्शन केन्द्र का पुरस्कार

हैदराबाद को सर्वश्रेष्ठ दूरदर्शन केन्द्र का पुरस्कार: "दूरदर्शन केन्द्र , हैदराबाद को सर्वश्रेष्ठ दूरदर्शन केन्द्र और तिरूवनन्तपुरम केन्द्रू को सर्वश्रेष्ठ् क्षेत्रीय समाचार इकाई का पुरस्कार मिला। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कल हुए एक समारोह में सम्मान प्रदान दिया. इसके अलावा महानिदेशक के विशेष/दूरदर्शन संग्रहालय की श्रेणी के तहत टर्नअराउंड ऑफ डीडी आर्काइव्स को, एनीमेशन/ग्राफिक्सि/ प्रोमो/ स्पॉ‍ट श्रेणी के तहत भागन वालियां को पुरस्कृत किया गया।

- Sent using Google Toolbar"

सीएनएन - आईबीएन के राजीव मसंद समेत चार पत्रकार सेंसर बोर्ड में

सीएनएन - आईबीएन के राजीव मसंद समेत चार पत्रकार सेंसर बोर्ड में: "'राजीव मसंद की पसंद' (IBN7) वाले राजीव मसंद अबतक अपने शो के जरिये ही फिल्मों की धज्जियाँ उड़ाते थे. लेकिन अब उनके हाथ में सेंसर की कैंची भी आ गयी है. दरअसल केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड(सीबीएफसी) में इस बार चार पत्रकारों को शामिल किया गया है. उसमें से एक राजीव मसंद भी है. इस बारे में पीआईबी के साईट पर भी सूचना दी गयी है.

- Sent using Google Toolbar"

Thursday, May 26, 2011

Star, Zee join hands for TV distribution venture

Star, Zee join hands for TV distribution venture: "Subhash Chandra's Zee group and Rupert Murdoch's Start group will float a new joint venture to start a digital cable revolution in the country.

Zee will merge its distribution arm Zee Turner, while Star will merge its Star Den arm.

- Sent using Google Toolbar"

अम्बिकानंद सहाय से अमर सिंह का डर

अम्बिकानंद सहाय से अमर सिंह का डर: "भारतीय राजनीति भगत सिंह से लेकर अमर सिंह तक की यात्रा तय कर चुका है। आज की राजनीति में व्यवसाय, सिनेमा, कॉरपोरेट दबाव समूहों और निजी हितों के घालमेल का जाल बदतर इरादों के लिए जितना बेहतर अमर सिंह बुन सकते हैं उतना शायद ही कोई राजनेता कर पाएगा। मानी हुई बात हो चली है कि अमर सिंह राजनीति में कॉरपोरेट लॉबिंग करने वालों के प्रतिनिधि हैं या कहें कि दलाल हैं। वो खुद भी मान चुके हैं कि वो एक दलाल हैं। कभी ऐसे तत्व राजनीति के बाहर ही अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते थे, लेकिन जबसे उन्हें ये अहसास हुआ कि वे खुद राजनीति के खिलाड़ी बन सकते हैं तो पर्दे के पीछे रहकर अभिनय करने को उन्होंने अस्वीकार करना शुरू कर दिया और सियासी रंगमंच पर अवतरित होकर अपनी प्रबंधकीय कलाओं की सड़ांध पसारने लगे।

- Sent using Google Toolbar"

इंडिया टीवी का भी बाप हो गया एनडीटीवी इंडिया

इंडिया टीवी का भी बाप हो गया एनडीटीवी इंडिया: "इंडिया टीवी का भी बाप हो गया एनडीटीवी इंडिया

- Sent using Google Toolbar"

एनडीटीवी इंडिया का पतनकाल, इंडिया न्यूज़ से ले रहा 'फूटेज'!

एनडीटीवी इंडिया का पतनकाल, इंडिया न्यूज़ से ले रहा 'फूटेज'!: "एनडीटीवी इंडिया का पतनकाल, इंडिया न्यूज़ से ले रहा 'फूटेज'!

- Sent using Google Toolbar"

एक्सक्लूसिव की लूट में इंडिया टीवी,आजतक,स्टार न्यूज़,ज़ी न्यूज़ ...

एक्सक्लूसिव की लूट में इंडिया टीवी,आजतक,स्टार न्यूज़,ज़ी न्यूज़ ...: "एक्सक्लूसिव की लूट में इंडिया टीवी,आजतक,स्टार न्यूज़,ज़ी न्यूज़ ...

- Sent using Google Toolbar"

न्यूज़24 के तीसमारखां सुनील झा ! तीन महीने में ही बन गए फिसड्डीखां

न्यूज़24 के तीसमारखां सुनील झा ! तीन महीने में ही बन गए फिसड्डीखां: "न्यूज़24 के तीसमारखां सुनील झा ! तीन महीने में ही बन गए फिसड्डीखां

- Sent using Google Toolbar"

Wednesday, May 25, 2011

महिला को नंगा कर तथाकथित रिपोर्टरों ने तैयार की वीडियो क्लिपिंग

महिला को नंगा कर तथाकथित रिपोर्टरों ने तैयार की वीडियो क्लिपिंग: "श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिला कलक्टरी में इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने सारी हदें पार कर दीं। इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े रिपोर्टरों ने एक पीड़ित महिला को नंगा कर उसकी वीडियो क्लीपिंग तैयार कर ली।

- Sent using Google Toolbar"

एनडीटीवी के शेयरो में भारी गिरावट

एनडीटीवी के शेयरो में भारी गिरावट: "एनडीटीवी के शेयरो में भारी गिरावट

- Sent using Google Toolbar"

रजत शर्मा का '12 इंच' दिलाएगा बंपर 'टीआरपी'

रजत शर्मा का '12 इंच' दिलाएगा बंपर 'टीआरपी': "इंडिया टीवी पर धोनी का 12 इंच, द्विअर्थी संवादों की बदौलत बम्पर टीआरपी आप यह टाइटल देखकर सोंच रहे होंगे कि यह कैसी बेतुकी बात है. कितना बेहूदा टाइटल है? मीडिया खबर की टीम कैसी पीत पत्रकारिता कर रही है. रजत शर्मा का '12 इंच', इसका क्या मतलब है? रजत शर्मा का '12 इंच' क्या? रजत शर्मा जैसे वरिष्ठ पत्रकार के लिए द्विअर्थी मतलब वाले संवाद का इस्तेमाल कितना जायज है ? लेकिन माफ़ कीजियेगा,

- Sent using Google Toolbar"

जनता टीवी का टेस्ट रन शुरू

जनता टीवी का टेस्ट रन शुरू: "- Sent using Google Toolbar"

इंडिया टीवी पर 'टीआरपी डंकी', विनोद कापड़ी और 'टीआरपी डंकी' में तनातनी

इंडिया टीवी पर 'टीआरपी डंकी', विनोद कापड़ी और 'टीआरपी डंकी' में तनातनी: "इंडिया टीवी पर 'टीआरपी डंकी', विनोद कापड़ी और 'टीआरपी डंकी' में तनातनी

- Sent using Google Toolbar"

Radio Misty partners with 8th Career Fair in Siliguri

Radio Misty partners with 8th Career Fair in Siliguri: "- Sent using Google Toolbar"

Radio Misty Partners with Mango Festival in Siliguri

Radio Misty Partners with Mango Festival in Siliguri: "- Sent using Google Toolbar"

Bloomberg UTV launches “Building India”

Bloomberg UTV launches “Building India”: "New Delhi 25 May, 2011: Bloomberg UTV – India’s premiere Business news channel, is launching ‘Building India’ – a documentary-style series showcasing 5 of India’s upcoming infrastructure projects that will accelerate the nation’s growth story.

- Sent using Google Toolbar"

Tuesday, May 24, 2011

मनोज भावुक को राही मासूम रज़ा सम्मान

मनोज भावुक को राही मासूम रज़ा सम्मान: "मनोज भावुक को राही मासूम रज़ा सम्मान

- Sent using Google Toolbar"

आतंकवाद पर दुनिया से आखिर कैसा समर्थन चाहता है पाकिस्तान?

आतंकवाद पर दुनिया से आखिर कैसा समर्थन चाहता है पाकिस्तान?: "पाकिस्तान इन दिनों आतंकवाद को लेकर भीषण संकट के दौर से गुज़र रहा है। पाकिस्तान में आतंकवाद न केवल गत् तीन दशकों से संरक्षित,फल-फूल व पनप रहा है बल्कि पाकिस्तान में अपनी जड़ें गहरी कर चुके इस आतंकवाद को लेकर स्वयं पाक शासक भी अब अपनी बेचारगी का इज़हार करते हुए दुनिया से बार-बार यह कहते फिर रहे हैं कि ‘दुनिया में पाकिस्तान तो स्वयं आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार है।’ ज़ाहिर है पाकिस्तान को बारूद के इस ढेर तक ले जाने में किसी अन्य देश की उतनी भूमिका नहीं रही है जितनी कि स्वयं पाकिस्तान हुकूमत वहां के हुक्मरानों की या उनकी गलत नीतियों की रही है। और इन शासकों की गलत नीतियों ने ही आज के हाकिमों को इस बात के लिए मजबूर किया है कि वे अपने देश में फैले आतंकवाद से निपटने के लिए स्वयं को असमर्थ समझें तथा दुनिया से मदद की दरकार करें।

- Sent using Google Toolbar"

पत्रकार रामबहादुर राय पर केंद्रित होगा मीडिया विमर्श का अगला अंक

पत्रकार रामबहादुर राय पर केंद्रित होगा मीडिया विमर्श का अगला अंक: "- Sent using Google Toolbar"

विनायक सेन को मीडिया ने महानायक बनाया! योजना आयोग में माओवादी समर्थक !

विनायक सेन को मीडिया ने महानायक बनाया! योजना आयोग में माओवादी समर्थक !: "सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन को मीडिया, कुछ जनसंगठनों और एक खास विचार के लोगों ने महानायक तो बना दिया है, किंतु केंद्र सरकार की ऐसी कोई मजबूरी नहीं है कि वह उन्हें योजना आयोग की किसी समिति में नामित कर दे। क्योंकि विनायक सेन एक गंभीर मामले के आरोपी हैं और अदालत ने उन्हें सिर्फ जमानत पर रिहा किया है, दोषमुक्त नहीं किया है।

विनायक सेन पर आरोप है कि वे नक्सलियों के मददगार रहे हैं। यह आरोप गलत भी हो सकता है किंतु अदालती कार्यवाही पूरी तो होने दीजिए, आखिर इतनी जल्दी क्या है? क्या योजना आयोग अदालत से ऊपर है ? इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की आपत्ति बहुत जायज है कि ऐसी बैठकों में आखिर वे क्या करेंगें।

- Sent using Google Toolbar"

माखनलाल पत्रकारिता विवि में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5जून तक बढ़ाई गयी

माखनलाल पत्रकारिता विवि में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5जून तक बढ़ाई गयी: "माखनलाल पत्रकारिता विवि में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5जून तक बढ़ाई गयी

- Sent using Google Toolbar"

पैनी खबर का सांध्य संस्करण शुरू, युसूफ अंसारी ने किया विमोचन

पैनी खबर का सांध्य संस्करण शुरू, युसूफ अंसारी ने किया विमोचन: "बुलन्दशहर। नोएड़ा से प्रकाशित होने वाले दैनिक 'पैनी ख़बर' ने अपना विस्तार करते हुये बुलन्दशहर से अपना सांध्य संस्करण शुरु कर दिया। एक समारोह के दौरान देश के जाने माने वरिष्ठ टीवी पत्रकार एंव राजनीतिक विश्लेष्क यूसुफ़ अन्सारी ने सांध्य दैनिक के स्थानीय संस्करण का विमोचन किया। उन्होनें नये पत्रकारों से आह्वान करते हुये कहा कि वो इस पेशे में आने के साथ ही अपनी ज़िम्मेदारी को भी समझें।

- Sent using Google Toolbar"

Monday, May 23, 2011

Twinkle twinkle dirty star

Twinkle twinkle dirty star: "It was a scene worth witnessing and being a part of. It was a conglomeration of traditional and contemporary media.

A street theatre was organized right outside a Hindi news office channel in a Delhi’s satellite town. It was not any promotional activity or performance. It was a take on the news channel right under its nose.

- Sent using Google Toolbar"

स्टार न्यूज़ की हकीकत मीडिया खबर पर देखिए - LIVE

स्टार न्यूज़ की हकीकत मीडिया खबर पर देखिए - LIVE: "गोशे-गोशे में सुलगती है चिता तेरे लिये

फ़र्ज़ का भेस बदलती है क़ज़ा तेरे लिये

क़हर है तेरी हर इक नर्म अदा तेरे लिये

ज़हर ही ज़हर है दुनिया की हवा तेरे लिये

रुत बदल डाल अगर फूलना फलना है तुझे

उठ मेरी जान! मेरे साथ ही चलना है तुझे

- Sent using Google Toolbar"

Twinkle, twinkle, little Star... How I wonder what you are?

Twinkle, twinkle, little Star... How I wonder what you are?: "Ms. Ambika Soni, are you listening?

STAR NEWS

STAR NEWS
Of late, we have been criticised by some people for carrying news related to the harassment of Sayema Saher.

Sayema was working with Star News as the Head o

- Sent using Google Toolbar"

WHY WAS STAR NEWS INDIFFERENT TO SAYEMAS’ CASE?

WHY WAS STAR NEWS INDIFFERENT TO SAYEMAS’ CASE?: "What is surprising is that why did STAR News management allowed this matter to be escalated to go in public. This has certainly affected their brand values. However, the most affected promoter is STAR which has only 26% share in the company but the channel caries its name. The main promoter Anand Bazaar Patrika which has 74% stake is not affected at all ‘cause very few people know that they are the main promoters.

- Sent using Google Toolbar"

स्टार न्यूज़ के सामने ही स्टार न्यूज़ हुआ बेपर्दा

स्टार न्यूज़ के सामने ही स्टार न्यूज़ हुआ बेपर्दा: "स्टार न्यूज़ के सामने ही स्टार न्यूज़ हुआ बेपर्दा

- Sent using Google Toolbar"

Sunday, May 22, 2011

स्टार न्यूज़ को टीआरपी मिले या ना मिले, दुआएं जरूर मिलेगी

स्टार न्यूज़ को टीआरपी मिले या ना मिले, दुआएं जरूर मिलेगी: "स्टार न्यूज़ को टीआरपी मिले या ना मिले, दुआएं जरूर मिलेगी

- Sent using Google Toolbar"

मीडिया खबर की हिम्मत क्या जवाब दे गयी?

मीडिया खबर की हिम्मत क्या जवाब दे गयी?: "मीडिया खबर की हिम्मत क्या जवाब दे गयी?

- Sent using Google Toolbar"

एनडीटीवी इंडिया पर बरखा बहार

एनडीटीवी इंडिया पर बरखा बहार: "एनडीटीवी इंडिया पर बरखा बहार

- Sent using Google Toolbar"

आजतक बदनाम हुआ, कैम्पिंग तेरे लिए

आजतक बदनाम हुआ, कैम्पिंग तेरे लिए: "आजतक बदनाम हुआ, कैम्पिंग तेरे लिए

- Sent using Google Toolbar"

भोजपुरी फिल्म में अभिनय का मौका, पटना में ऑडिशन

भोजपुरी फिल्म में अभिनय का मौका, पटना में ऑडिशन: "भोजपुरी फिल्म में अभिनय का मौका, पटना में ऑडिशन

- Sent using Google Toolbar"

गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं न्यूज़ चैनल

गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं न्यूज़ चैनल: "गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं न्यूज़ चैनल

- Sent using Google Toolbar"

STAR News-Nielsen Survey: Congress losing vote share amid charges of corruption and price rise

STAR News-Nielsen Survey: Congress losing vote share amid charges of corruption and price rise: "STAR News-Nielsen Survey: Congress losing vote share amid charges of corruption and price rise

- Sent using Google Toolbar"

अशोक वाजपेयी नहीं हुए मैनेज, खबर के असर से जुगाड़ तंत्र हुआ फेल

अशोक वाजपेयी नहीं हुए मैनेज, खबर के असर से जुगाड़ तंत्र हुआ फेल: "अशोक वाजपेयी नहीं हुए मैनेज, खबर के असर से जुगाड़ तंत्र हुआ फेल

- Sent using Google Toolbar"

Saturday, May 21, 2011

स्टार न्यूज-नील्सन सर्वे – भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते घट रहा है कांग्रेस का वोट प्रतिशत

स्टार न्यूज-नील्सन सर्वे – भ्रष्टाचार और महंगाई के चलते घट रहा है कांग्रेस का वोट प्रतिशत: "नई दिल्ली – 2जी घोटाले और दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की मार से कांग्रेस पार्टी को आगामी चुनावों में बट्टा लग सकता है। मनमोहन सरकार के अपने 2 साल के कार्यकाल पूरे करने के मौके पर, स्टार न्यूज-नील्सन के सर्वे में ये साफ दिख रहा है कि कांग्रेस का वोट प्रतिशत तेजी से गिर रहा है।

स्टार न्यूज-नील्सन सर्वे देश के 28 शहरों में 9000 प्रतिभागियों के

- Sent using Google Toolbar"

एंकर सुशांत सिंहा ने न्यूज़24 को ज्वाइन किया

एंकर सुशांत सिंहा ने न्यूज़24 को ज्वाइन किया: "एंकर सुशांत सिंहा ने न्यूज़24 को ज्वाइन किया

- Sent using Google Toolbar"

Friday, May 20, 2011

Khiladi No. 1 Launches On Big Magic

Khiladi No. 1 Launches On Big Magic: "India’s premiere channel for the Hindi heartland, BIG MAGIC, from Reliance Broadcast Network Ltd., has struck its magical powers in the regional entertainment television space! Within 3 weeks of its launch, BIG MAGIC, with its light hearted unique content won over the loyal viewers of UP, MP, & Bihar becoming the undisputed NO 1 channel in the heartland. Combined with the might of 92.7 BIG FM, this offers an incredibly lucrative integrated platform for brands and advertisers. And to take this regional game further, BIG MAGIC will soon launch, KHILADI No. 1, the first ever on-ground game show on Indian television.

- Sent using Google Toolbar"

Bloomberg UTV launches 'Living With High Rates' series

Bloomberg UTV launches 'Living With High Rates' series: "Bloomberg UTV launches 'Living With High Rates' series

- Sent using Google Toolbar"

रफ्तार चैनल के नाम पर धंधा करता है

रफ्तार चैनल के नाम पर धंधा करता है: "कुकुरमुत्ते की तरह उग आये चैनल आते तो बड़े धूम - धड़ाके से हैं लेकिन कुछ ही समय में टांय-टांय फिस्स हो जाते हैं. फिर उनका असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आते देर नहीं लगता. ऐसा ही एक चैनल 'रफ़्तार' नाम का है. पहले यह चैनल रांची से चलता था. लेकिन अब शिफ्ट होकर नोयडा आ गया है.

- Sent using Google Toolbar"

58th National Film Awards announced

58th National Film Awards announced: "ed

- Sent using Google Toolbar"

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, दबंग को सर्वश्रेष्ठ मनोरजंक फिल्म का पुरस्कार

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, दबंग को सर्वश्रेष्ठ मनोरजंक फिल्म का पुरस्कार: "राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, दबंग को सर्वश्रेष्ठ मनोरजंक फिल्म का पुरस्कार

- Sent using Google Toolbar"

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में घोषित कटौतियों को वापस लेने की माँग

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में घोषित कटौतियों को वापस लेने की माँग: "बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में घोषित कटौतियों को वापस लेने की माँग

- Sent using Google Toolbar"

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की समीक्षा जरूरी-अरविंद गौड़

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की समीक्षा जरूरी-अरविंद गौड़: "राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की स्थापना थियेटर के विकास और ट्रेनिंग देने के लिए हुई थी. लेकिन पिछले दस सालों में यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी थियेटर करने की बजाये फिल्मों में चले जाते हैं. ऐसा वे इसलिए करते हैं क्योंकि थिएटर में संभावनाएं कम दिखती है. फिर फिल्म - टीवी की तरह ग्लैमर और एक्सपोजर भी नहीं. इसलिए थियेटर से काम सीख फिल्मों की तरह लोग रूख करते हैं. इसके लिए थियेटर आर्टिस्ट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. इसके लिए सरकार की सांस्कृतिक नीतियाँ ज़िम्मेदार है.

- Sent using Google Toolbar"

Thursday, May 19, 2011

पुलिस की लापरवाही का पर्दाफास किया तो पत्रकार गिरफ्तार

पुलिस की लापरवाही का पर्दाफास किया तो पत्रकार गिरफ्तार: "पुलिस की लापरवाही का पर्दाफास किया तो पत्रकार गिरफ्तार

- Sent using Google Toolbar"

एचटी मीडिया खरीदने की सलाह

एचटी मीडिया खरीदने की सलाह: "एचटी मीडिया खरीदने की सलाह

- Sent using Google Toolbar"

न्यूज़ एक्सप्रेस से कई जुड़े, लाइसेंस मिलने के बाद आवाजाही तेज

न्यूज़ एक्सप्रेस से कई जुड़े, लाइसेंस मिलने के बाद आवाजाही तेज: "न्यूज़ एक्सप्रेस से कई जुड़े, लाइसेंस मिलने के बाद आवाजाही तेज

- Sent using Google Toolbar"

ब्रेकिंग न्यूज़ का क्या आपको इंतजार रहता है?

ब्रेकिंग न्यूज़ का क्या आपको इंतजार रहता है?: "ब्रेकिंग न्यूज़ का क्या आपको इंतजार रहता है?

- Sent using Google Toolbar"

मुन्ना बदनाम हुआ राडिया मैम तेरे लिए !

मुन्ना बदनाम हुआ राडिया मैम तेरे लिए !: "उपेन्द्र राय. सहारा मीडिया के वर्तमान न्यूज़ डायरेक्टर. आजकल बेहद संगीन आरोपों से घिरे. आरोप अधिकारी को घूस देने का. मामला 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाला.

- Sent using Google Toolbar"

इंडिया टीवी भले नंबर एक हो, लेकिन विश्लेषण के लिए दर्शकों को आजतक पर भरोसा

इंडिया टीवी भले नंबर एक हो, लेकिन विश्लेषण के लिए दर्शकों को आजतक पर भरोसा: "इंडिया टीवी भले नंबर एक हो, लेकिन विश्लेषण के लिए दर्शकों को आजतक पर भरोसा

- Sent using Google Toolbar"

दिशाहीन होती उर्दू पत्रकारिता

दिशाहीन होती उर्दू पत्रकारिता: "भारतीय मीडिया में हिन्दी व अंग्रेजी की तरह उर्दू समाचार पत्रों का हस्तक्षेप नहीं दिखता है। वह तेवर नहीं दिखता जो हिन्दी या अंगे्रजी के पत्रों में दिखता है। आधुनिक मीडिया से कंधा मिला कर चलने में अभी भी यह लड़खड़ा रहा है। यों तो देश के चर्चित उर्दू अखबरों में आठ राज्यों से छप रहा ‘रोजनामा’ हैदराबाद से ‘सियासत’ और ‘मुंसिफ’, मुंबई का ‘इंकलाब’, दिल्ली से ‘हिन्दुस्तान एक्सप्रैस ’ व ‘मिलाप’, कनाटर्क से ‘दावत’ और पटना से ‘कौमी तन्जीम’ सहित अन्य उर्दू पत्र इस कोशिश में लगे हैं कि उर्दू पत्रकारिता को एक मुकाम दिया जाए। लेकिन बाजार और अन्य समस्याओं के जकड़न से यह निकल नहीं पा रहा है।

उर्दू पत्रकारों की स्थिति बद से बदतर, महिला पत्रकार नहीं के बराबर

देखा जाये तो उर्दू पत्रकारों की स्थिति बद से बदतर है तो महिला पत्रकार नहीं के बराबर हैं। यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार से प्रकाशित एक दर्जन से ज्यादा उर्दू अखबरों में एक भी महिला श्रमजीवी पत्रकार नहीं है।

- Sent using Google Toolbar"

आजतक से न्यूज़24 पहुंची वंदना झा

आजतक से न्यूज़24 पहुंची वंदना झा: "आजतक से न्यूज़24 पहुंची वंदना झा

- Sent using Google Toolbar"

अरविंद मोहन अमर उजाला से विदा

अरविंद मोहन अमर उजाला से विदा: "अरविंद मोहन अमर उजाला से विदा

- Sent using Google Toolbar"

Wednesday, May 18, 2011

अमंगल की खबरों से घिरे हैं हमः शुक्ल

अमंगल की खबरों से घिरे हैं हमः शुक्ल: "नारद जयंती की पूर्व संध्या पर पत्रकारिता विवि में व्याख्यान

भोपाल,18 मई,2011। प्रख्यात कवि-कथाकार ध्रुव शुक्ल का कहना है हम अमंगल की खबरों से घिरे हुए हैं। यूं लगता है कि शुभ समाचार आने बंद हो गए हैं। ऐसे में हमारे समय की वाणी प्रदूषित हो गयी। हैं। वे यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल देवर्षि नारद जयंती की पूर्वसंध्या पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्यवक्ता की आसंदी से बोल रहे थे। व्याख्यान का विषय था ‘लोकमंगल संचारकर्ता नारद’। उन्होंने कहा कि शब्द ब्रम्ह हैं इसलिए हमें लोकमंगल की पत्रकारिता का विकास करना होगा। अगर हम लगातार अध्यात्मशून्य समाज बनाते जाएंगें तो हम कभी सफल नहीं हो सकते।

श्री शुक्ल ने कहा कि देवर्षि नारद ने हमेशा लोकमंगल के लिए अनवरत यात्राएं कीं। वे एक ऐसे यात्री हैं जो ईश्वर के मन को भाँप लेते हैं और ईश्वर पर अपना अधिकार समझते हैं। उन्होंने नारद को संदेशवाहक, संवादकर्ता ओर संचारकर्ता की भूमिका में देखने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि नारद दो बातों पर ज्यादा जोर देते थे कि पहला यथार्थ को निष्पक्ष दृष्टि से देखा जाए, और एक अच्छा श्रोता बना जाए। यही गुण एक पत्रकार का भी होना चाहिए।

- Sent using Google Toolbar"

Have you captured a special moment? Share with Nat Geo

Have you captured a special moment? Share with Nat Geo: "- Sent using Google Toolbar"

Jackie Chan and Bruce Lee Special on BIG MAGIC's 'Movie Magic'

Jackie Chan and Bruce Lee Special on BIG MAGIC's 'Movie Magic': "Mumbai, Maharashtra -- BIG MAGIC India's first channel exclusively for the Hindustan, the core Hindi heartland from the Reliance Broadcast Network stable, featuring locally relevant entertainment around Humor, Music & Bollywood Entertainment will now also offer its audience some adrenaline rush through its Friday

- Sent using Google Toolbar"

27 न्यूज़ चैनलों को प्रसारण की अनुमति मिली

27 न्यूज़ चैनलों को प्रसारण की अनुमति मिली: "- Sent using Google Toolbar"

CM opens radio stations for farmers

CM opens radio stations for farmers: "PATNA: CM Nitish Kumar on Tuesday inaugurated the transmission of two community radio stations for the farmers which have been set up at Barh in Patna and Birauli in Samastipur. He advised the farmers to listen to the two-hour programmes on radio every day which will give them important tips about the farming.

- Sent using Google Toolbar"

पत्रकार पीएन शर्मा का निधन

पत्रकार पीएन शर्मा का निधन: "- Sent using Google Toolbar"

Tuesday, May 17, 2011

मिलिटरी चैनल समेत 27 न्यूज़ चैनलों को प्रसारण लायसेंस मिला

मिलिटरी चैनल समेत 27 न्यूज़ चैनलों को प्रसारण लायसेंस मिला: "मिलिटरी चैनल समेत 27 न्यूज़ चैनलों को प्रसारण लायसेंस मिला

- Sent using Google Toolbar"

न्यूज़ चैनलों पर घटनाओं को तमाशा बनाने का खेल

न्यूज़ चैनलों पर घटनाओं को तमाशा बनाने का खेल: "बीते एक-डेढ़ महीने का समय खबरों के लिहाज से काफी हलचलों वाला रहा। अन्ना के आंदोलन की खबरें अभी शांत हुई भी नहीं थीं कि शांति भूषण और सीडी का मामला गरमाने लगा। इसी बीच सत्य साईं बाबा का निधन हो गया। इसके तुरंत बाद ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट की शादी दुनिया भर में मीडिया की सुर्खियों में छा गई। इसको मीडिया पूरे तामझाम के साथ कवर कर ही रहा था कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर आ गई। इसकी रिपोर्टिग जारी ही थी कि ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल में किसान असंतोष के बाद हिंसा हो गई। इससे जुड़ी खबरें चल ही रही थीं कि पांच राज्यों की विधानसभाओं के नतीजे आ गए। जब तक मीडिया, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक मौके को ठीक से कवर कर पाता, इससे पहले ही उसे दूसरी खबर की तरफ दौड़ना पड़ा।

- Sent using Google Toolbar"

दागदार है सहारा समय के प्रबुद्ध राज का चेहरा!

दागदार है सहारा समय के प्रबुद्ध राज का चेहरा!: "लगता है सहारा समय के दुर्गति के दिन चल रहे हैं. एक तरफ जहाँ 2 -जी घोटाले में सहारा के ग्रुप चेयरमेन सुब्रत राय सुप्रीम कोर्ट की जांच के जद में हैं तो वहीं दूसरी तरफ सहारा मीडिया के न्यूज़ डायरेक्टर उपेन्द्र राय कॉर्पोरेट दलाल नीरा राडिया को बचाने के लिए एक अधिकारी को रिश्वत देने के आरोप में अपनी छीछालेदर करा रहे हैं.

हालाँकि विवादों का सहारा और सुब्रत राय से चोली दामन का साथ रहा है. टेप काण्ड से सुर्खियाँ बटोर

- Sent using Google Toolbar"

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स में घमासान

हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स में घमासान: "प्रधान कौन, संजय राठी या सोमनाथ शर्मा?

मीडिया खबर 'लोगो'

मीडिया खबर 'लोगो'
रोहतक। हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स यानि एचयूजे में चौधर की लड़ाई चरम पर पहुंच गई है। यूनियन के निवर्तमान प्रधान संजय राठी और पूर्व प्रधान सोमनाथ शर्मा ने प्रधान पद को अपनी मूंछ का सवाल बना लिया है। दोनों ही चाहते हैं कि किसी तरह से यूनियन पूरी तरह से उनके कब्जे में रहे। यही वजह है कि वे यूनियन में अपनी हैसियत साबित करने में लगे हुए हैं। दोनों ही यूनियन के ज्यादा -से- ज्यादा सदस्यों को अपने साथ जोड़ने की जुगत में हैं। एचयूजे में यह लड़ाई आज की नहीं है बल्कि लंबे समय से चली आ रही है। बीच-बीच में कभी कभार दोनों गुट अपनी सहूलियत के मुताबिक समझौता करते रहे हैं।

- Sent using Google Toolbar"

जनकवि नागार्जुन को भूले ओम थानवी

जनकवि नागार्जुन को भूले ओम थानवी: "प्रतिष्ठित समाचारपत्र जनसत्ता के सम्पादक ओम थानवी का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 16 मई को आना कई अर्थों मंे महत्त्वपूर्ण कहा जा सकता है. हिन्दी पट्टी जिसमें इन दिनों हिन्दी-जगत के कई ख़्यातनाम साहित्यकारों की जन्मशती मनायी जा रही है; वहाँ ओम थानवी का महामना के परिसर में स्वयं उपस्थित होकर ‘अज्ञेय की याद’ विषयक गोष्ठी में बोलना या अज्ञेय से सम्बन्धित संस्मरण को बाँटना सुखद और प्रीतिकर दोनों है. विश्वविद्यालय के भोजपुरी अध्ययन केन्द्र की ओर से आयोजित इस विशिष्ट व्याख्यान में श्री थानवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्हें सुनने की लालसा या लोभ इसलिए भी मन में पैठी थी कि वर्तमान में जब हिन्दी पत्रकारिता अपने समस्त मानकों, कसौटियों तथा लक्ष्मण-रेखा को पूरी निर्लज्जता के साथ लाँघ रही है, जनसत्ता इन प्रवृत्तियों के उलट एक अनूठे मिसाल के रूप में हाजिर है. श्री थानवी

- Sent using Google Toolbar"

Monday, May 16, 2011

न्यूज़24 पर इंडिया टीवी के पायरेटेड तमाशे

न्यूज़24 पर इंडिया टीवी के पायरेटेड तमाशे: "न्यूज़24 को हाल ही में रीलॉन्च किया गया है. चैनल के लोगो समेत रंग -रूप में कुछ बदलाव किया गया. दूसरे चैनलों से न्यूज़24 में नयी उम्मीदों के साथ कई नयी महिला एंकर भी आयी हैं. इनमें से एक एंकर आजतक से 'वंदना झा' भी है.

- Sent using Google Toolbar"

न्यूज चैनलों में धर्म

न्यूज चैनलों में धर्म: "इस साल 4 जनवरी को तकरीबन सारा दिन कई न्यूज चैनल यही बताते-समझाते रहे कि आंशिक सूर्य ग्रहण पर क्या करें, क्या न करें। कब कौन सा मंत्र पढ़ें, क्या खाएं, क्या न खाएं, आज क्या पहनें, ग्रहण के दौरान और बाद में क्या-क्या उपाय करें। दिशाओं का बोध दिया गया और धर्म–कर्म के हिसाब से लंबी विवेचनाएं की गईं।

- Sent using Google Toolbar"

मीडिया को नई राह बताते हैं नारद के भक्ति सूत्र

मीडिया को नई राह बताते हैं नारद के भक्ति सूत्र: "सभी पुराणों में महर्षि नारद एक अनिवार्य भूमिका में प्रस्तुत हैं। उन्हें देवर्षि की संज्ञा दी गई, परन्तु उनका कार्य देवताओं तक ही सीमित नहीं था। वे दानवों और मनुष्यों के भी मित्र, मार्गदर्शक, सलाहकार और आचार्य के रूप में उपस्थित हैं। परमात्मा के विषय में संपूर्ण ज्ञान प्रदान करने वाले दार्शनिक को नारद कहा गया है। महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर से कहा कि नारद आदर्श व्यक्तित्व हैं। श्री कृष्ण ने उग्रसेन से कहा कि नारद की विशेषताएं अनुकरणीय हैं।

पुराणों में नारद को भागवत संवाददाता के रूप में प्रस्तुत किया गया। यह भी सर्वमान्य है कि नारद की ही प्रेरणा से वाल्मीकि ने रामायण जैसे महाकाव्य और व्यास ने भागवत गीता जैसे संपूर्ण भक्ति काव्य की रचना की थी। ऐसे नारद को कुछ मूढ़ लोग कलह प्रिय के रूप में भी प्रस्तुत करते हैं, परन्तु नारद जब-जब कलह कराने की भूमिका में आते हैं तो उन परिस्थितयों का गहरा अध्ययन करने से सिद्ध होता है कि नारद ने विवाद और संघर्ष को भी लोकमंगल के लिए प्रयोग किया है।

- Sent using Google Toolbar"

Saturday, May 14, 2011

ईरान की पत्रकार फातिमा को भारतीय नागरिकता चाहिए

ईरान की पत्रकार फातिमा को भारतीय नागरिकता चाहिए: "ईरान की पत्रकार फातिमा को भारतीय नागरिकता चाहिए

- Sent using Google Toolbar"

इंडिया टीवी, महुआ, पी7 न्यूज और कई चैनलों में आवाजाही

इंडिया टीवी, महुआ, पी7 न्यूज और कई चैनलों में आवाजाही: "इंडिया टीवी, महुआ, पी7 न्यूज और कई चैनलों में आवाजाही

- Sent using Google Toolbar"

भास्कर समूह की मैगज़ीन डिवीज़न के फीचर एडिटर बने चण्डीदत्त शुक्ल

भास्कर समूह की मैगज़ीन डिवीज़न के फीचर एडिटर बने चण्डीदत्त शुक्ल: "भास्कर समूह की मैगज़ीन डिवीज़न के फीचर एडिटर बने चण्डीदत्त शुक्ल

- Sent using Google Toolbar"

सहारा के उपेन्द्र राय पर कसेगा शिकंजा, जांच जल्द पूरा करने का निर्देश

सहारा के उपेन्द्र राय पर कसेगा शिकंजा, जांच जल्द पूरा करने का निर्देश: "सहारा के उपेन्द्र राय पर कसेगा शिकंजा, जांच जल्द पूरा करने का निर्देश

- Sent using Google Toolbar"

माखनलाल पत्रकारिता विवि में कई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रारंभ

माखनलाल पत्रकारिता विवि में कई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रारंभ: "माखनलाल पत्रकारिता विवि में कई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रारंभ

- Sent using Google Toolbar"

'पत्रकार' बना ओसामा की मौत की वजह ?

'पत्रकार' बना ओसामा की मौत की वजह ?: "पत्रकार' बना ओसामा की मौत की वजह ?

- Sent using Google Toolbar"

HBCन्यूज़ में सुनामी के आने की संभावना,जागो कट्टा साहब

HBCन्यूज़ में सुनामी के आने की संभावना,जागो कट्टा साहब: "HBCन्यूज़ में सुनामी के आने की संभावना,जागो कट्टा साहब

- Sent using Google Toolbar"

अनुराग कश्यप फिर बनाएंगे पांच

अनुराग कश्यप फिर बनाएंगे पांच: "अनुराग कश्यप फिर बनाएंगे पांच

- Sent using Google Toolbar"

दिल्ली के रंगमंच पर बुश पर पड़ेगा जूता

दिल्ली के रंगमंच पर बुश पर पड़ेगा जूता: "दिल्ली के रंगमंच पर बुश पर पड़ेगा जूता

- Sent using Google Toolbar"

उपेन्द्र राय को उपेन्द्र राय ने मारा, टूट गए सपने

उपेन्द्र राय को उपेन्द्र राय ने मारा, टूट गए सपने: "उपेन्द्र राय को उपेन्द्र राय ने मारा, टूट गए सपने

- Sent using Google Toolbar"

Thursday, May 12, 2011

आश्वासन के बाद जामिया के मास कम्युनिकेशन के छात्रों का अनशन समाप्त

आश्वासन के बाद जामिया के मास कम्युनिकेशन के छात्रों का अनशन समाप्त: "आश्वासन के बाद जामिया के मास कम्युनिकेशन के छात्रों का अनशन समाप्त

- Sent using Google Toolbar"

अमर सिंह और अनिल अंबानी के बीच बातचीत

अमर सिंह और अनिल अंबानी के बीच बातचीत: "अमर सिंह और अनिल अंबानी के बीच बातचीत

- Sent using Google Toolbar"

अमर सिंह से प्रभु चावला की बातचीत

अमर सिंह से प्रभु चावला की बातचीत: "- Sent using Google Toolbar"

Wednesday, May 11, 2011

'आजतक' बना 'ओसामातक'

'आजतक' बना 'ओसामातक': "'आजतक' बना 'ओसामातक'

- Sent using Google Toolbar"

ज़ी न्यूज़ ने स्टार न्यूज़ और आजतक को लताड़ा

ज़ी न्यूज़ ने स्टार न्यूज़ और आजतक को लताड़ा: "ज़ी न्यूज़ ने स्टार न्यूज़ और आजतक को लताड़ा

- Sent using Google Toolbar"

जामिया के छात्रों की हालत खराब,वीसी को भेजी चिट्ठी

जामिया के छात्रों की हालत खराब,वीसी को भेजी चिट्ठी: "जामिया के छात्रों की हालत खराब,वीसी को भेजी चिट्ठी

- Sent using Google Toolbar"

डिस्कवरी 'बांग्ला' का प्रसारण शुरू

डिस्कवरी 'बांग्ला' का प्रसारण शुरू: "डिस्कवरी 'बांग्ला' का प्रसारण शुरू

- Sent using Google Toolbar"

उपेन्द्र राय से प्रशासकीय अधिकार वापस ले लिए जाने की खबर

उपेन्द्र राय से प्रशासकीय अधिकार वापस ले लिए जाने की खबर: "उपेन्द्र राय से प्रशासकीय अधिकार वापस ले लिए जाने की खबर

- Sent using Google Toolbar"

पुण्य प्रसून एक गलती पर गए, महागलती पर उपेन्द्र राय पर कार्रवाई क्यों नहीं?

पुण्य प्रसून एक गलती पर गए, महागलती पर उपेन्द्र राय पर कार्रवाई क्यों नहीं?: "सहारा अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक संस्थान है. यहाँ कब और क्या घटित हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता. यहाँ छोटी सी गलती के लिए बड़ी सजा मिल सकती है. दूसरी तरफ बड़ी गलती होने पर भी ऐसे नज़रअंदाज किया जा सकता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो. इसका ताजा उदाहरण सहारा के न्यूज़ डायरेक्टर उपेन्द्र राय हैं.

- Sent using Google Toolbar"

अमर सिंह के टेपों पर रोक हटी

अमर सिंह के टेपों पर रोक हटी: "सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के टेपों के प्रसारण पर लगाई रोक हटा ली है यानी अब इन टेपों का प्रसारण हो सकता है. अमर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में इन टेपों के प्रसारण के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी. लेकिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को अमर सिंह की याचिका ख़ारिज कर दी है. इस फ़ैसले को अमर सिंह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

- Sent using Google Toolbar"

सहारा पेड न्यूज से भी खतरनाक काम कर रहा है

सहारा पेड न्यूज से भी खतरनाक काम कर रहा है: "सहारा ने विज्ञापन कराके अपनी टोपी और उछालने का काम किया है। विज्ञापन के मामले में एक औसत व्यक्ति भी समझता है कि ये पैसे से करवाए जाते हैं और इसकी बात सच नहीं होती है। विज्ञापन में झूठ या सरोगेट मैनिपुलेशन हमेशा शामिल रहता है। ये अलग बात है कि लोग इसके बावजूद भी उसके उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं।

सुब्रत राय ने विज्ञापन कराकर लोगों का विश्वास हासिल करने के बजाय अपनी शक्ति और औकात प्रदर्शित करने की कोशिश की है। संभव है कि कल किसी अखबार का पूरा पन्ना ही अपने पक्ष में विज्ञापन से रंगवा दें। लेकिन इससे क्या हो जाएगा? सोशल इमेज विज्ञापनों से हासिल नहीं किए जा सकते।

- Sent using Google Toolbar"

जामिया के छात्रों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

जामिया के छात्रों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी: "जामिया के छात्रों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

- Sent using Google Toolbar"

Tuesday, May 10, 2011

सुब्रत रॉय की दाढ़ी में तिनका ? सहारा ने विज्ञापन क्यों छपवाया?

सुब्रत रॉय की दाढ़ी में तिनका ? सहारा ने विज्ञापन क्यों छपवाया?: "सुब्रत रॉय की दाढ़ी में तिनका ? सहारा ने विज्ञापन क्यों छपवाया?

- Sent using Google Toolbar"

दस टकिये पत्रकारों का दर्द

दस टकिये पत्रकारों का दर्द: "चुनाव के दौरान जिस तरह से मीडिया की दुकानदारी खुली उस पर बहस शुरू होना लाजमी था। प्रख्यात पत्रकार प्रभाष जोशी ने भी मुहिम छेड़ी। पैसे लेकर खबर छापने के मसले पर राजनेताओं की तरह पत्रकारों में कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में खड़ा मिला। पूंजीपतियों के मीडिया हाउसों पर वैचारिक हमले से शायद ही उनकी मजबूत दीवारें ढहें ? बहस तो होनी ही चाहिये लेकिन वहीं एक बड़ा सवाल यह है कि मीडिया में कार्य करने वाले कस्बा से लेकर महानगर तक के पत्रकारों की माली स्थिति क्या ठीक है ? या उनके साथ जो शोषण हो रहा है उसके पक्ष में कौन खड़ा होगा ?

- Sent using Google Toolbar"

Sports Journalists Required For Newspaper

Sports Journalists Required For Newspaper: "Sports Journalists Required For Newspaper

- Sent using Google Toolbar"

HBC न्यूज़ में हड़कंप मचा

HBC न्यूज़ में हड़कंप मचा: "- Sent using Google Toolbar"

Now, Baba Ramdev would do Anna on Black money

Now, Baba Ramdev would do Anna on Black money: "As if the satyagraha by Gandhi leader Anna Hazare on the corruption and Lok pal bill was enough, the UPA II govt. would have to brace for another such nation wide agitation from 4th June by famous Yoga Guru Baba Ramdev. Preparations are already on by Baba’s supporters and they would leave no stone unturned to make sure that Baba’s noise are heard at the right quarters.

He has already said during his nationwide tours during the last 40 days that he would launch a nationwide agitation against black money and will demand withdrawal of higher denomination of currency to check circulation of black money. He feels the higher denomination notes are responsible for the Black money circulation and wants the government to make it mandatory for those who have money parked in foreign banks to declare them and also to close the Mauritius route, which is a haven for tax evaders.


Many political analysts feel that the Baba has already seen the spontaneous response from across the country two months ago on Anna Hazare campaign and he knows that the people of India are sick and tired of corruption. It was his support at Janatar Mantar that brought in so much of media coverage and made the movement a huge success. At the same time, he was the first one to question the rationale behind the inclusion of Shanti bhushan= Prashat bhushan duo into the bill drafting team on behalf of the Civil Society and later walked off that in a huff.

- Sent using Google Toolbar"

Monday, May 9, 2011

रेडियो के लिए 'गुड न्यूज़'

रेडियो के लिए 'गुड न्यूज़': "प्राइवेट रेडियो के लिए बहुत दिनों बाद एक गुड न्यज सुनाई दी है। खबर है कि निजी स्टेशनों को जल्द ही खबरों के प्रसारण की अनुमति मिल जाएगी लेकिन उन्हें खबरों को आकाशवाणी से ही लेना होगा। यानि स्रोत तय होगा और उसी के बंधन में खबर का प्रसारण करना होगा। इसका एक मतलब यह भी निकलता है कि खबर वही होगी, जो सरकार देना चाहेगी। खबर छन और पक कर आएगी और निजी चैनल उसी को किसी परिवर्तन किए बिना प्रस्तुत करने के लिए बाध्य होंगे।

- Sent using Google Toolbar"

पेशा नहीं ‘पैशन’ है पत्रकारिता

पेशा नहीं ‘पैशन’ है पत्रकारिता: "समयबद्ध तत्परता एवं सक्रियता पत्रकारिता के बीजगुण हैं. एक पत्रकार की स्थिति उस दोलक की तरह होती है जो तयशुदा अंतराल के बीच हर समय गतिशील रहता है. पत्रकार होने की पहली शर्त है कि आलसपन या सुस्ती से वह कोसो दूर रहे. उसकी निगाह ‘शार्पसूटर’ की भाँति मंजी हुई या पैनी होनी चाहिए. किसी घटना या घटनाक्रम को एक अच्छी ख़बर के रूप में ढाल लेने की काबिलियत होना एक दक्ष पत्रकार की प्राथमिक योग्यता है. पत्रकारीय पेशे में ‘न्यूज़ सेंस’ को छठी इन्द्रिय का जाग्रत होना कहा गया है.



समाचार-कक्ष में ख़बरों की आवाजाही हमेशा लगी रहती है. किसी ने ठीक ही कहा है कि जब सारी दुनिया सो रही होती है, तो समाचार-कक्ष में दुनिया भर के मसले जाग रहे होते हैं. यहाँ प्रत्येक ख़बर समय की खूंटी से बंधी हुई होती हैं. क्योंकि एक निर्धारित सीमा-रेखा(डेडलाइन) के बाद प्राप्त ख़बरें कटी-पतंग की तरह हवा में हिचकोलें खाती रह जाती हैं. चाहे वे कितनी भी महत्त्वपूर्ण, अप्रत्याशित, नवीन या बहुसंख्यक पाठकों की लोक-अभिरुचि की क्यों न हो? उन्हें अंततः ‘छपते-छपते’ कॉलम के अन्तर्गत ही संतोष करना पड़ता है या फिर अगले दिन की ‘प्रतीक्षा-सूची’ में जगह पाने के लिए होड़ करना होता है.

- Sent using Google Toolbar"

इंडिया टीवी नंबर एक पर कायम, लाइव इंडिया नीचे खिसका

इंडिया टीवी नंबर एक पर कायम, लाइव इंडिया नीचे खिसका: "इंडिया टीवी नंबर एक पर कायम, लाइव इंडिया नीचे खिसका

- Sent using Google Toolbar"

पत्रकारिता पाठ्यक्रम को क्लास के दायरे से बाहर करो

पत्रकारिता पाठ्यक्रम को क्लास के दायरे से बाहर करो: "हम मास मीडिया के छात्र एवं छात्राएं विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे व्यवहार को लेकर दुखी है। अपनी नाराजगी को जाहिर करने के लिए संवैधानिक लोकतंत्र में दिए गए अधिकारों का उपयोग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमें संविधान के अधिकारों का उपयोग करने से रोकने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं। और ये बताना चाहते है कि हम अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करते रहेंगे।

- Sent using Google Toolbar"

इंडिया टीवी में एंकर और वीटी एडिटर की इश्किया

इंडिया टीवी में एंकर और वीटी एडिटर की इश्किया: "इंडिया टीवी में एंकर और वीटी एडिटर की इश्किया

- Sent using Google Toolbar"

वीसी के इशारे पर जामिया के छात्रों की पुलिस पिटाई

वीसी के इशारे पर जामिया के छात्रों की पुलिस पिटाई: "जामिया में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठै छात्रों को वीसी नजीब जंग के इशारे पर पुलिस और जामिया प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मास कम्युनिकेशन के ये छात्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड न दिए जाने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे थे।

- Sent using Google Toolbar"

रफ़ी के नग्मों पर नया अलबम

रफ़ी के नग्मों पर नया अलबम: "नग्मों पर नया अलबम

- Sent using Google Toolbar"

Radio Misty Enters in Limca Book of Records

Radio Misty Enters in Limca Book of Records: "Radio Misty 94.3 FM, the first and Number one fm station of North Bengal has entered in the prestigious Limca Book of Records for being the only fm station in country to broadcast shows and music in most languages. This record has been included in Limca Book of Records 2011 Edition.

Radio Misty airs songs and show programmes in five languages Hindi, Bengali, Nepali, Bhojpuri and English. Radio Misty which is promoted by PCM Group has stations in Siliguri in West Bengal and Gangtok in Sikkim. In a path breaking innovation Radio Misty 94.3 FM started shows in this languages and this blend was well accepted by listeners’ making it’s the most popular fm station of this region. With its tag Line Gungunate Raho Radio Misty has made radio har pal ka sathi of the people. Radio Misty has the motto of Local People-Local Voice-Local station –Local choice.

विकीलीक्स की पत्रकारिता के अर्थ

विकीलीक्स की पत्रकारिता के अर्थ: "विकीलीक्स की पत्रकारिता जनसरोकार की न होकर खोजी पत्रकारिता का आधुनिक चेहरा है बिलकुल वैसा ही जैसा कि कुछ साल पहले तहलका का था। विकीलीक्स और तहलका के होने का अर्थ अलग - अलग है। तहलका खोजी पत्रकारिता का भारतीय संस्करण है और उसका रिश्ता खोजी होने के साथ - साथ जन के सरोकार का भी था। उसके निशाने पर तंत्र और राजनेता, अफसर थे तो इसका अर्थ समाज को दिशा से देने से था किन्तु विकीलीक्स के होने का अर्थ कुछ और ही है। पहला तो यह कि विकीलीक्स हमारी भारतीय पत्रकारिता से बिलकुल अलग है। अचानक उदय हुए इस इंटरनेटिया पत्रकारिता ने कई देशों की नींद उड़ा देने के बाद भारतीय तंत्र को भी भेदने की कोशिश की है। कहना न होगा कि वह कई मायनों में कामयाब भी रहा है। विकीलीक्स की पत्रकारिता पर संदेह नहीं किया जा सकता है और न ही किया जाना चाहिए।

- Sent using Google Toolbar"

सहारा में कार्यरत मीडियाकर्मियों की साख दांव पर

सहारा में कार्यरत मीडियाकर्मियों की साख दांव पर: "सहारा न्यूज़ नेटवर्क के न्यूज़ डायरेक्टर उपेन्द्र राय द्वारा नीरा राडिया के पक्ष में प्रवर्तन निर्देशालय के अधिकारियों को रिश्वत दिए जाने के ऑफर के बाद सहारा समूह में कार्यरत मीडियाकर्मियों की साख दांव पर लग गयी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि अब तक किसी भी मीडिया घराने के सबसे बड़े पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति पर इस तरह का आरोप नहीं लगा था.

पहले से टीआरपी की दौड़ से कोसों दूर खड़े सहारा मीडिया की साख पर भी बड़ा सा सवालिया निशान लग गया है. एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल समेत कई क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल चला रहे सहारा ग्रुप की विश्वसनीयता पर सवाल भी उठने खड़े शुरू हो गए है.अब इन चैनलों में कार्यरत पत्रकारों के अनुसार पहले से ही सहारा मीडिया की कार्यप्रणाली पर लोग दबी जुबान से इसे सुब्रत राय का मुखपत्र कहते थे लेकिन इस घटना ने तो इस संस्थान के कर्मचारियों का मनोबल तोड़ दिया. अब सहारा के पत्रकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किस मुंह से बात करेंगे.सहारा के मीडियाकर्मियों को अब इस बात का भी डर सता रहा है कि उपेन्द्र राय प्रकरण के बाद कहीं किसी सार्वजनिक स्थान में उन्ही का विरोध न होने लगे.बात सही भी है कि जब न्यूज़ डायरेक्टर पर ही इतना संगीन आरोप लगा है तो पत्रकारों में आत्मबल कहाँ से आएगा.

- Sent using Google Toolbar"

Sunday, May 8, 2011

खून से नहीं, दिल से जुड़ा होता है मां का रिश्ता

खून से नहीं, दिल से जुड़ा होता है मां का रिश्ता: "8 मई यानी मदर्स डे, इसकी कल्पना करते ही मन में मां के प्रति श्रद्धा और सम्मान की भावना जागृत हो जाती है। संतान की खुशी और सुख माँ के लिए उसका संसार होता है, लेकिन बड़े होने के बाद संतान यह भूल जाती है कि उन्हें पालने में मां ने कितनी मुसीबत झेली होगी।

दरअसल, मदर्स डे मनाने का मूल कारण माताओं को सम्मान देना और एक शिशु के उत्थान में उसकी महान भूमिका को सलाम करना है। यह मातृत्व प्रेम ही है, जिसमें मां अपनी संतान के लिए वह सब कुछ छोड़ देती है, जिसे सामान्य तौर पर छोड़ना एक इंसान के लिए संभव नहीं। ममता की यही ताकत एक महिला को गर्भ धारण करने का बल देती है और वह उसे 9 माह गर्भ में पोषित करती है। कभी बच्चे की जिंदगी की बात आती है तो मां अपने प्राणों को निछावर करने से भी नहीं हिचकती। मां और संतान के बीच इस अतिसंवेनशील अपनत्व की जगह क्या है? आखिर कौन-सा ऐसा कारण है, जो माता को अपनी संतान के प्रति इतना संवेदनशील बना देता है और वह अपनी परवाह किए बगैर उसके हित के बारे में सोचती है। इसे समझना और बूझना आसान नहीं है।

- Sent using Google Toolbar"

Friday, May 6, 2011

सुब्रत राय सहारा पर धमकी का आरोप, अधिकारियों को धमकाने की शिकायत दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय में सहारा समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत राय सहारा के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सर्वोच्च न्यायालय में रॉय के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका दायर की है। इस याचिका पर दोपहर दो बजे न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और अशोक कुमार गांगुली सुनवाई करेंगे।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि लगातार नोटिस दिए जाने के बावजूद रॉय पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए और रॉय के समूह द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र
में एक लेख प्रकाशित किया गया जिसमें एक जांच अधिकारी राजेश्वर सिंह पर अंगुली उठाई गई है।

प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक सहारा समूह द्वारा स्वान टेलीकॉम को हस्तांतरित किए गए 150 करोड़ रुपयों का कथित रूप से 2जी घोटाले से सम्बंध
है।

निदेशालय ने शुक्रवार सुबह इस मामले का उल्लेख न्यायालय के समक्ष किया।



(साभार - इंडो-एशियन न्यूज सर्विस / एनडीटीवी)

SC issues contempt notice to Sahara chief Roy, scribes


New Delhi, May 6 (PTI) Holding that there was prima facie case, the Supreme Court today issued notice to Sahara group chief Subrata Roy for initiating contempt proceedings against him for allegedly interfering with the investigation in the 2G spectrum case.



The apex court also issued notices to two journalists, Upendra Rai and Subodh Jain, for allegedly threatening and blackmailing Enforcement Directorate's Investigating Officer Rajeshwar Singh, who is probing the case.



A bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly sought response to the contempt notices within six weeks.



"Having gone through the records we are prima facie of the view that an attempt has been made to interfere with the investigation conducted by Rajeshwar Singh in what has been described as 2G spectrum scam case and related matters.

Therefore, we take suo motu congisance and issue notices to them," the bench said। ( Courtesy - PTI )

मीडिया ख़बर: My fight for HONOR - Sayema Sahar

मीडिया ख़बर: My fight for HONOR - Sayema Sahar: "Please come forward and help me in my fight, my fight for HONOR - Sayema Sahar

An appeal from a woman who is a victim of sustained harassment & discrimination at India’s number 1 News Channel- Star News.

Vulnerable, hapless, helpless and traumatized I went to Satyakki ( the HR head)

- Sent using Google Toolbar"

My fight for HONOR - Sayema Sahar


Please come forward and help me in my fight, my fight for HONOR - Sayema Sahar

An appeal from a woman who is a victim of sustained harassment & discrimination at India’s number 1 News Channel- Star News.

Vulnerable, hapless, helpless and traumatized I went to Satyakki ( the HR head)

To Shazi Zaman ( the editor in chief) to Aveek Sarkar ( the Big Man) but my complaints fell on deaf ears

It was after I sent a text message to Shazi Zaman ( the editor in Chief ) “that since I have been denied all internal help I am forced to seek justice from outside”did I go to NCW, as I had decided to fight it out , but little did I know at that time that it’s a fight against a BIG MEDIA HOUSE where everything can be managed from National Commission for Women to Press .

No media house came forward to my help since the case was about Star news except a couple of media websites who came forward to help me to reach out to whatever little audience they could reach out to.

The fight is ON, I have not given up though Star managed to get the case closed At National Commission of Women.

I am trying my best to get the case reopened/restored.. Please come forward to help me restore my honour and dignity.

Meanwhile its

My appeal to all the advertisers , please do not associate with Star News as this Indeed is not the place where you brand should be seen, I really don’t think any female brand should even think of an association with Star News similarly any brand that exudes character should stay away from this channel.

Thursday, May 5, 2011

http://mediakhabar.com/index.php/media-khabar/media-gossip/1935-2g-spectrum-scam-upendra-rai.html

"उपेन्द्र राय गिरफ्तार हुए ...... या नहीं? अटकलों का बाजार गर्म

- Sent using Google Toolbar"

उपेन्द्र राय का सहारा में काउंटडाउन शुरू

"उपेन्द्र राय ने डेढ़ साल पहले सहारा की सत्ता संभाली थी तो मीडिया से जुड़े लोगों ने कहा था – “देखें सहारा में उपेन्द्र राय कितने दिनों तक टिकते हैं.”

सहारा का ट्रैक रिकॉर्ड भी इसी बात की गवाही देता है. इसके कुछ उदाहरणों में सुमित रॉय, पुण्य प्रसून आदि हैं. बाद में उपेन्द्र राय के साथ सहारा आये संजीव श्रीवास्तव की तीन महीने में ही विदाई ने इस बात को और पुख्ता कर दिया कि सहारा की डगर आसान नहीं.

- Sent using Google Toolbar"

Tuesday, May 3, 2011

न्यू मीडिया ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को विश्व स्तरीय पहचान दी

"विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (तीन मई) सत्ता के दुरूपयोग, भ्रष्टाचार का पता लगाने और प्रमुख मुद्दों के बारे में नागरिकों को जानकारियां देने की चुनौतियों के क्षेत्र में मीडिया द्वारा निभाई जा रही अहम भूमिका को बयां करता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन और ईरान जैसे देशों पर यह आरोप लगाया है कि वे इंटरनेट और मोबाइल फोन जैसे संचार के माध्यमों पर पूर्ण पहुंच को सीमित कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कम कर रहे हैं।

ओबामा का मानना है कि जब लोग इंटरनेट, मोबाइल फोन और अन्य माध्यमों के जरिए पहले से कहीं अधिक सूचना पा रहे हैं, चीन, इथोपिया, ईरान और वेनेजुएला ने इन प्रौद्योगीकियों तक पूरी तरह से पहुंच और इनके इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है। बहरहाल, न्यू मीडिया ने परंपरागत मीडिया की निर्भरता से निजात दिलाई है। अब देश-दुनिया के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं चैनलों के पत्रकार आजकल अपना पक्ष न्यू मीडिया पर बेहिचक रख रहे हैं।

- Sent using Google Toolbar"

पत्रकारिता की सीढ़ी चढ़कर उपेन्द्र राय पीआरगिरी के शिखर पर

"2G स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में नीरा राडिया से हुई बातचीत के टेप इंटरनेट पर लगातार तैरते रहने से एक के बाद एक मीडिया दिग्गज लपेटे में आते रहे हैं। लेकिन अब तक इन टेपों में खास बात रही है कि इनमें से कोई भी पत्रकार हिन्दी मीडिया का नहीं रहा। इससे उपरी तौर पर ये मैसेज गया कि हिन्दी के मीडियाकर्मी अंग्रेजी मीडियाकर्मियों के मुकाबले कहीं ज्यादा पाक-साफ हैं। वो छोटे-मोटे समझौते तो करते रहते हैं लेकिन इस तरह देश को हिला देनेवाले करनामे नहीं करते। तब भाषाई स्तर पर ये निष्कर्ष निकाला गया कि आखिर हिन्दी तो है अपनी भाषा,इस देश की भाषा। कितना भी कुछ हो जाए,इस भाषा से जुड़े मीडियाकर्मी देश को इस तरह से बेच खाने का काम नहीं करेंगे। कुछ मीडियाकर्मियों ने इसे ईमानदारी के तौर पर प्रोजेक्ट किया और आशुतोष(IBN7) जैसे पत्रकार ने तो यहां तक घोषणा कर दी कि उन्हें सब पता होता है कि मीडिया के भीतर कुछ पत्रकार जो करते हैं वो दरअसल दल्लागिरी कहते हैं,अंग्रेजी में इसे भले ही लॉबिइंग कहा जाता हो। इस काम को करनेवाले दल्ले होते हैं। आशुतोष को ये जुमला इतना हिट समझ आया कि पटना गांधी मैदान में चल रहे पुस्तक मेले में इसे दोबारा दोहराया और जमकर तालियां बटोरी। यूट्यूब पर डाली गयी वीडियो को देखकर मैं मन मसोसकर रह गया कि उनमें से किसी ने ये सवाल क्यों नहीं किया कि अगर आपको पता है कि मीडिया में कुछ लोग दल्लागिरी करते हैं तो अब तक ऐसे कितने दल्लों पर स्टोरी चलायी है या फिर अपने सबसे प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में उनके बारे में लिखा है। 2G स्पेक्ट्रम मामले में मीडिया की गर्दन बुरी तरह फंस जाने की स्थिति हिन्दी मीडिया जहां पूरी तरह खामोश है,वहीं आशुतोष लीड ले रहे हैं और एक तरह से कहिए तो हिन्दी मीडिया की ईमानदारी के झंडे गाड़ रहे हैं।लेकिन

- Sent using Google Toolbar"

सहारा के उपेन्द्र राय हुए बेनकाब, इकोनोमिक टाइम्स का खुलासा

"- Sent using Google Toolbar"

सहारा के न्यूज़ डायरेक्टर उपेन्द्र राय पर घूस देने का आरोप

"सहारा के न्यूज़ डायरेक्टर उपेन्द्र राय पर घूस देने का आरोप

- Sent using Google Toolbar"

Monday, May 2, 2011

आजतक का 'समयचक्र' पूरा

"आजतक का 'समयचक्र' पूरा

- Sent using Google Toolbar"

मैं बरखा दत्त हूँ, मुझे शर्म नहीं आती

"बरखा दत्त को दलाल दत्त बनकर क्या हासिल हुआ?

बरखा दत्त

बरखा १
बरखा दत्त अंग्रेजी की पत्रकार हैं. एनडीटीवी अंग्रेजी न्यूज़ की ग्रुप एडिटर. लेकिन हिंदी पट्टी के दर्शक भी बरखा को बखूबी जानते-पहचानते हैं. ऐसी पहचान कम पत्रकारों को ही नसीब है. इसकी बड़ी वजह वो ख़बरें रही जिसे अपने पत्रकारिता करियर में बरखा ने अलग तरीके से कवर किया. 1999 में हुए कारगिल युद्ध की कवरेज ने बरखा को नाम और लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया. बरखा की पहचान और हैसियत उसके बाद लगातार बढती गयी. देखते – देखते बरखा भारतीय पत्रकारिता की एक ‘आयकॉन’ बन गयी. पत्रकारिता में आने की इच्छुक बहुत सारी महिला पत्रकारों की रोल मॉडल.

- Sent using Google Toolbar"

मीडिया की खबरों से रामगोपाल वर्मा परेशान

"मीडिया की खबरों से रामगोपाल वर्मा परेशान

- Sent using Google Toolbar"

सीएनईबी मुंबई ब्यूरो से इन्द्रजीत समेत पांच लोगों का इस्तीफा

"सीएनईबी मुंबई ब्यूरो से इन्द्रजीत समेत पांच लोगों का इस्तीफा

- Sent using Google Toolbar"
"In a small village in the eastern part of Uttar Pradesh state, 88 out of 545 children were found severely malnourished, of which 32 died within a span of a week. These children succumbed to a situation due to absence of any medical intervention though the deaths were very much preventable. No wonder, that about 49 percent of world's malnourished children live in India and more than 40 percent of Indian children are underweight whereas 45 percent have stunted growth. The situation is alarming in the country's most populous state of Uttar Pradesh, which has the highest infant mortality rate (67/1000) in the country.

- Sent using Google Toolbar"

Sunday, May 1, 2011

स्वतंत्र अखबारों के गुलाम पत्रकार !

स्वतंत्र अखबारों के गुलाम पत्रकार !: "आधुनिक तकनीक ने समाचार-पत्रों तथा दूसरे संचार माध्यमों की क्षमता बढ़ा दी है, लेकिन क्या वास्तव में पत्रकारों की कलम ऐसा कुछ लिखने के लिए स्वतंत्र है, जिससे समाज और देश का भला हो? आज जब हम समाचार-पत्र की आजादी की बात कहते हैं, तो उसे पत्रकारों की आजादी कहना एक भयंकर भूल होगी। आधुनिक तकनीक ने पत्रकार के साथ यही किया है, जो हर प्रकार के श्रमिक-उत्पादकों के साथ किया है। वर्तमान में पत्रकार, स्वतंत्र अखबारों के गुलाम बनकर रह गए हैं।

- Sent using Google Toolbar"

ज्ञानवाणी के भ्रष्टाचार की कहानी, जनसत्ता के पन्नों पर

ज्ञानवाणी के भ्रष्टाचार की कहानी, जनसत्ता के पन्नों पर: "ज्ञानवाणी में क्यों छाया है अँधेरा ?


नयी दिल्ली, 30 अप्रैल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और उसकी एफएम गोल्ड सेवा ‘ज्ञानवाणी’ देश और दुनिया में ज्ञान की रोशनी पहुंचाने का दावा करते हैं, लेकिन उनके ही कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है। नियुक्ति, विस्तार और स्थायी करने से लेकर वित्तीय भुगतान में मनमानी झेल रहे कर्मचारियों का धीरज टूटने लगा है। ज्ञानवाणी में 2003 से बतौर उदघोषिका काम कर रहीं अस्थायी कर्मचारी नईम अख्तर को अचानक परिसर से बाहर के फरमान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत कई अर्जियां लगीं और मामला मानव संसाधन मंत्रालय तक पहुंचाया गया। ज्ञानवाणी के अधिकारी करीब तीन हफ्ते के प्रयास के बावजूद ‘जनसत्ता’ को अपना पक्ष बताने में आनाकानी करते रहे।

नईम अख्तर के हौसले से उत्साहित दूसरे कर्मचारी भी अब सामने आने लगे हैं। सात साल से ज्यादा समय तक बतौर उदघोषिका काम कर रही नईम को 27 जनवरी, 2011 को ईएमपीसी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर) में प्रवेश पर रोक लगाने से पहले ही कुछ अधिकारी उन्हें जबानी ही काली सूची में बताने लगे थे। बाद में ईएमपीसी के स्वागत कक्ष के आगे नईम की तस्वीर और स्टेशन मैनेजर के हाथ से लिखा उनका नाम तख्ती पर लगाकर सुरक्षा कर्मियों को आदेश दिया गया कि उन्हें परिसर में न आने दिया जाए।

- Sent using Google Toolbar"

हिन्दी ब्लॉगिंग पर 'मुख्यमंत्री निशंक' बोले, सेमिनार संपन्न

हिन्दी ब्लॉगिंग पर 'मुख्यमंत्री निशंक' बोले, सेमिनार संपन्न: "नई दिल्ली । हिंदी साहित्य निकेतन, परिकल्पन डॉट कॉम और नुक्कड़ डॉट कॉम की इस गंगोत्री में आया हूं। एक ओर 50 बरसों की सुखद विकास यात्रा को तय करने वाला देश का विशिष्ट प्रकाशन संस्थान है तो दूसरी तरफ हिन्दी ब्लॉगिंग में सिरमौर रवीन्द्र प्रभात और अविनाश वाचस्पति का सामूहिक श्रम। हिंदी भाषा जब चहुं ओर से तमाम थपेड़े खा रही हो, अपने ही घर में अपमानित हो रही हो और हिंदी में सृजन करने वाला अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हो, ऐसे में इस प्रकार के कार्यक्रम की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। कहा गया है कि कल्पना स्वर्ग की तरंगों का अहसास कराती है, वहीं सृजन हमारे सामाजिक सरोकार को मजबूती देता है। आप सभी देश के विभिन्न हिस्सों से आए हैं और अभिव्यक्ति के नए माध्यम ब्लॉगिंग को नई तेज धार देने में जुटे हुए हैं। आप सभी का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत है। आप को मेरे सहयोग की जैसी भी आवश्यकता हो, हम सदैव तत्पर रहेंगे क्यों कि देश की संस्कृति का केन्द्र है उत्तराखंड और मैं चाहूंगा कि आप सबके सहयोग से वह विश्व पटल पर हिन्दी का एक सशक्त केन्द्र भी हो जाए।

- Sent using Google Toolbar"

बिहार-झारखंड के बाद आर्यन टीवी का यूपी में आगाज

बिहार-झारखंड के बाद आर्यन टीवी का यूपी में आगाज: "- Sent using Google Toolbar"

बिहार-झारखंड के बाद आर्यन टीवी का यूपी में आगाज

बिहार-झारखंड के बाद आर्यन टीवी का यूपी में आगाज: "बिहार और झारखंड में सफलता के बाद अब आर्यन ने उत्तर प्रदेश की तरफ अपने कदम बढाएं हैं.

बिहार -झारखंड के दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना चुका पाटलिपुत्र के धरती से आन एयर होने वाले क्षेत्रीय चैनल आर्यन ने काफी कम समय में लोगों को अपने आप से जोड़ने में कामयाबी हासिल की है.

- Sent using Google Toolbar"

पुण्य प्रसून बाबा, हम तो न्यूज देखने जाते हैं, आप पोर्न क्यों दिखाते हैं?

पुण्य प्रसून बाबा, हम तो न्यूज देखने जाते हैं, आप पोर्न क्यों दिखाते हैं?: "- Sent using Google Toolbar"