Search This Blog

Sunday, July 19, 2009

सनसनी है बेटा... टीआरपी बढ़ेगी

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से एक खबर आई। एक पत्रकार होने के नाते मेरे लिए उस खबर पर अचंभित होना लाज़मी था। खबर थी कि एक मुर्गी ने इंसान के बच्चे को जन्म दिया। लगभग एक हाथ की लंबाई का वो बच्चा जन्म लेते ही मर गया। पता नहीं क्यूं मेरा मन ये मानने से इंकार कर रहा था कि ऐसा हो सकता है, क्यूंकि विज्ञान का विद्यार्थी रह चुके होने के नाते मुझे डार्विन का सिद्वांत याद आ रहा था कि शुरूआती तीन महीनों में इंसान और जानवर दोनों का विकास एक जैसा होता है। पर खबर थी तो करना भी जरूरी था। मुझे लगा हो सकता है कि कोई उस भ्रूण को वहां पर फेंक गया हो या फिर डार्विन भाई का सिद्वांत ही ठीक हो। खबर करने का मन न होने का एक कारण यह भी था कि उस बच्चे को पैदा होते किसी ने नहीं देखा। लेकिन उपर से आदेश था तो खबर करना भी जरूरी था लेकिन क्या करें दिल है की मानता ही नहीं। पांच बजे तक हमने इंतजार किया और जब देखा कि सभी चैनलों ने उसे चलाना शुरू कर दिया तो मजबूरन मुझे भी ये खबर करनी पड़ी। पूरा लेख आप मीडिया ख़बर.कॉम पर पढ़ सकते हैं। यहाँ क्लिक करें।

Saturday, July 18, 2009

पत्रकार पुष्पराज की किताब नंदीग्राम डायरी का विमोचन

सुर्खियों में रहे नंदीग्राम पर एक नयी किताब 'नंदीग्राम' डायरी' का इस हफ्ते इंडिया हेबिटेट सेंटर में विमोचन हुआ. पत्रकार पुष्पराज की इस किताब का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार प्रभाष जोशी और कुलदीप नैय्यर ने किया.

इस मौके पर 'द स्टेटसमेन' के एडिटर रह चुके कुलदीप नैय्यर ने कहा कि मेरी यह इच्छा थी कि लोकसभा चुनाव के बाद किताब आये ताकि कम्युनिस्टों को यह कहने का मौका नहीं मिले कि किताब की वजह से उनकी हार हुई है । और पढ़ें

Sunday, July 12, 2009

> स्वर्गीय उदयन शर्मा की स्मृति में संगोष्ठी, कपिल सिब्बल और टीवी पत्रकार आशुतोष की बात पर गरमाया सभागार का माहौल

> स्वर्गीय उदयन शर्मा की स्मृति में संगोष्ठी, कपिल सिब्बल और टीवी पत्रकार आशुतोष की बात पर गरमाया सभागार का माहौलhttp://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=63&tid=1267
> कपिल सिब्बल की बात पर,बिफरिए मत कुर्बान अली http://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=33&tid=1266
> शंख-से उजले-उजले, निर्विकार थे लोगhttp://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=116&tid=1268
> भोजपुरी भाषा के माधुर्य को भी अपनावें मीडियाकर्मीhttp://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=120&tid=1265
> जी न्यूज में फेरबदल, दीप उपाध्याय को आउटपुट हेड बनाया गया http://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=83&tid=1262
> नया हिंदी समाचार चैनल "चैनल नंबर वन" लॉन्च http://www.mediakhabar.com/topicdetails.aspx?mid=58&tid=1258